LEFT HAND-MIDDLE FINGER वाम हस्त मध्य अँगुली :: KARTIKEY SYSTEM कार्तिकेय पद्धति

LINE OF MERCURY-HEALTH :: स्वास्थ्य-बुद्ध रेखा

LEFT HAND-MIDDLE FINGER वाम हस्त मध्य अँगुली 

A TREATISE ON PALMISTRY

By :: Pt. Santosh  Bhardwaj  

santoshkipathshala.blogspot.com   santoshsuvichar.blogspot.com  santoshkathasagar.blogspot.com  bhartiyshiksha.blogspot.com dharmvidya.wordpress.com hindutv.wordpress.com jagatgurusantosh.wordpress.com santoshhastrekhashastr.wordpress.com bhagwatkathamrat.wordpress.com  

KORPARSTHITIH कोर्परस्थितिः :: 

santoshhastrekhashastr.wordpress.com

KORPARSTHITIH कोर्परस्थितिः

कोर्परस्थितिः ऊर्ध्वस्थसन्धिरेखोर्ध्वदेशतः।

मध्यमां अभिगच्छन्ति रेखा स्यात् बुद्धिमान्द्यदा॥

मुखस्य कोर्परस्थत्वसूचनात्  बुद्धिमान्द्यंदा। 

यह रेखा पहले पर्व से शुरू होकर सन्धि रेखा को काटती हुई दूसरे पर्व पर पहुँचती है। इसके कारण जातक की बुद्धि भृष्ट  हो जाती है और उसे घोर दुःख की प्राप्ति होती है। यह रेखा कोर्परा की विपरीत दिशा में काम करती है।  

This line starts from the first phalange of the middle finger of the left hand, cuts the juncture of two phalanges and reaches the middle phalange. It makes one devoid of intellect leading to eternal pain & sorrow. It acts just opposite to KORPRA. 

santoshhastrekhashastr.wordpress.com

KARMNDIDHI कर्मन्दिधीः

KARMNDIDHI कर्मन्दिधीः :: 

कर्मन्दिधीः नाम रेखा मध्यमामूलपर्वगा। 

स्त्रीणां समृद्धि: सौभाग्यं सौशील्यादि च तत्फलम्॥

कर्मभोगादिनामासौ धीरिच्छावाचिका ततः।

भोगेच्छां प्रददातीति नाम्ना कर्मन्दिधी मता॥

यह रेखा मूल पर्व पर उपस्थित होती है। यह स्त्रियों को मनचाही वस्तुएँ प्रदान करती है। इसके नाम का अर्थ ख़ुशी है। यह केवल स्त्रियों के ऊपर ही लागू होती है और उन्हें अन्ततोगत्वा सन्यास की राह-परमानन्द की ओर ले जाती है। 

Its found at the base phalange of the middle finger of the left hand. It gives a woman all good things, happiness and good nature. Its name mean love for pleasure and enjoyment. This line is applicable to women only. One ultimately rejects the world and become a saint-recluse. 

SHLATHA श्लथा :: 

श्लथाख्या मध्यमामूलपर्वमध्यस्थिता नृणाम्। पाश्र्वोंन्मुखी विजयदा नामार्थ: स्निग्धवर्णदा॥ 

मूल पर्व पर स्थित यह रेखा जातक को सफलता प्रदान करती है। यह सूर्य की ऊँगली की ओर झुकी हुई होती है। इसको यह नाम इसके तैलीय स्वरूप के कारण प्राप्त हुआ है। 

santoshhastrekhashastr.wordpress.com

SHLATHA श्लथा

This slanting line is present at the base phalange of the middle finger of the left hand. It provides success to the bearer. It gets its name from its oily appearance.

GURVI गुर्वी :: 

गुर्वी स्यात् मध्यमामूलपूर्वान्त्यस्था तु योषिताम्।

सदा भोगप्रसङ्गेन क्लेशदा कामिनां भृशम्॥

अस्या गुर्वीत नामापि गात्रगौरवसूचनात्।   

santoshhastrekhashastr.wordpress.com

GURVI गुर्वी

यह रेखा निम्न पर्व पर जिस स्त्री के हाथ में पाई जाती है, वह लगातार शारीरिक-काम वासना सुख की इच्छा रखती है। इस रेखा को यह नाम स्त्री के मोटी होने की ओर इशारा करता है। 

This line is found at the base phalange of the middle finger, creating perennial uneasiness to the pleasure loving woman on account of constant thought about sexual union. It name indicate a bulky body of the bearer. 

santoshhastrekhashastr.wordpress.com

DAMNA दमना

DAMNA दमना :: 

दमना मध्यमामध्यपर्वान्त्र्यांशस्थिता स्फुटा। अशुचित्वप्रदा रेखा स्त्रीणां पुंसामथापि वा॥ 

यह रेखा मध्य पर्व पर ऊपर की ओर पाई जाती है। इसके प्रभाव से पुरुष और स्त्री जातक अपवित्र हो जाते हैं। यदि यह निम्न और मध्य पर्व की संधि के नजदीक हुई तो जातक को पवित्रता की प्राप्ति होगी। 

It is present at the top portion of the middle phalange. It makes men and women unclean.If the location of the line is near the junction of the middle and base phalange it will give cleanliness to the bearer.

santoshhastrekhashastr.wordpress.com

VANSH BANDHINI

VANSH BANDHINI वंशबंधिनी :: 

सा वंशबंधिनी मध्य पर्वान्त्यांशस्थिता ऋजुः।

बन्धुत्वं तत्फलं नाम्ना फ्लोक्त्याSर्थोपि सूचित:॥ 

सीधी खड़ी रेखा मध्य पर्व पर ऊपर की ओर मिलती है। इसके प्रभाव स्वरूप जातक के रिश्तेदार उसका मार्ग-तरक्की अवरुद्ध कर देते हैं। वंश बंधिनी का शाब्दिक अर्थ वंश को बाँधने-रोकने वाली है। 

This line is also close to the top portion of the middle phalange and is straight is formation. It indicates that the bearer might be tied down by the relatives.

santoshhastrekhashastr.wordpress.com

PUTA पूता

 

PUTA पूता :: 

पूतान्त्यपर्वमूलस्या स्याद्विशेषज्ञता फलम्। पूतेति छंदतो बुद्धिप्रसरत्वप्रसूचनात्॥

प्रथम पर्व पर पाई जाने वाली यह रेखा जातक को विलक्षण ज्ञान प्रदान करती है। 

This line is present over the top phalange granting extraordinary knowledge to the bearer.

santoshhastrekhashastr.wordpress.com

PRIYLIKA प्रियलिका

PRIYLIKA प्रियलिका :: 

प्रियलिका चाSन्त्यपर्वमध्यस्था लोकरञ्जनी।  

नाम्ना प्रियालिकेति स्यात् बंधुवर्गप्रियत्वतः॥     

प्रथम पर्व पर स्थित यह रेखा जातक को जनप्रिय बनाती है। 

santoshhastrekhashastr.wordpress.com

DEVI देवी

One is admired by the people due to the presence of this line over the first phalange of the middle finger of the left hand.

DEVI देवी :: 

देवी तदन्त्यपर्वान्त्यसंस्था चञ्चलसंस्थितिः। कुर्यात देवीति नामापि द्योतनत्वप्रसङ्गतः॥  

बीच की ऊँगली के प्रथम पर्व पर पाई जाने वाली यह रेखा जातक को अस्थिर चित्त बनाती है, जिसकी वजह से वह निरन्तर अपना स्थान-स्थित बदलता रहता है। 

This line is found at the top phalange of the middle finger of the left hand. It makes the bearer a fickle minded person who constantly change his place or position.

santoshhastrekhashastr.wordpress.com

MAHA PURVA महापूर्वा

MAHA PURVA महापूर्वा :: 

महापूर्वा तु तन्मध्यसंधिरेखोपरि स्थिता। 
पुंसां प्रसिद्धिदा स्त्रीणां भोगसौख्यं प्रयच्छति॥

पूर्वाङ्गस्य महत्वेन महापूर्वेति नामच। 

यह रेखा उलटे हाथ की बीच की ऊँगली के मध्य और निम्न पर्व की संधि पर मौजूद होती है। इसके प्रभाव से पुरुष जातक को प्रसिद्धि प्राप्त होती है। उसे असाधारण ज्ञान की उपलब्धि भी होती है, जिससे वः महान बनता है। स्त्री को यह रेखा कामेच्छा की पूर्ति में सहायक होती है और वह अपने कार्य-कलाप और समर्पण की वजह से महान बनती है। Photo

This line is found at the juncture of the middle and the lower phalange of the middle finger of the left hand. The bearer gets name and fame due to its presence. One will become great as a result of his conduct and par excellence in learning. The woman will gain fame due to the performance of her duties, depending upon her standing in life. Its presence grants sexual pleasure to the woman.



(1). कोर्परस्थिति :: यह रेखा पहले पर्व से शुरू होकर सन्धि रेखा को काटती हुई दूसरे पर्व पर पहुँचती है।इसके कारण जातक की बुद्धि भृष्ट हो जाती है और उसे घोर दुःख की प्राप्ति होती है। यह रेखा कोर्परा की विपरीत दिशा में काम करती है।
(2). कर्मन्दिधी ::  यह रेखा मूल पर्व पर उपस्थित होती है। यह स्त्रियों को मनचाही वस्तुएँ प्रदान करती है। इसके नाम का अर्थ ख़ुशी है। यह केवल स्त्रियों के ऊपर ही लागू होती है और उन्हें अन्ततोगत्वा सन्यास की राह-परमानन्द की ओर ले जाती है।
(3). श्लथा :: मूल पर्व पर स्थित यह रेखा जातक को सफलता प्रदान करती है। यह सूर्य की ऊँगली की ओर झुकी हुई होती है। इसको यह नाम इसके तैलीय स्वरूप के कारण प्राप्त हुआ है।
(4). गुर्वी :: यह रेखा निम्न पर्व पर जिस स्त्री के हाथ में पाई जाती है, वह लगातार शारीरिक-काम वासना सुख की इच्छा रखती है। इस रेखा को यह नाम स्त्री के मोटी होने की ओर इशारा करता है।
(5). दमना :: यह रेखा मध्य पर्व पर ऊपर की ओर पाई जाती है। इसके प्रभाव से पुरुष और स्त्री जातक अपवित्र हो जाते हैं। यदि यह निम्न और मध्य पर्व की संधि के नजदीक हुई तो जातक को पवित्रता की प्राप्ति होगी।
(6). वंशबंधिनी :: सीधी खड़ी रेखा मध्य पर्व पर ऊपर की ओर मिलती है। इसके प्रभाव स्वरूप जातक के रिश्तेदार उसका मार्ग-तरक्की अवरुद्ध कर देते हैं। वंश बंधिनी का शाब्दिक अर्थ वंश को बाँधने-रोकने वाली है। 
(7). पूता :: प्रथम पर्व पर पाई जाने वाली यह रेखा जातक को विलक्षण ज्ञान प्रदान करती है। 
(8). प्रियलिका :: प्रथम पर्व पर स्थित यह रेखा जातक को जनप्रिय बनाती है। 
(9). देवी :: बीच की ऊँगली के प्रथम पर्व पर पाई जाने वाली यह रेखा जातक को अस्थिर चित्त बनाती है, जिसकी वजह से वह निरन्तर अपना स्थान-स्थित बदलता रहता है। 
(10). महापूर्वा :: यह रेखा उलटे हाथ की बीच की ऊँगली के मध्य और निम्न पर्व की संधि पर मौजूद होती है। इसके प्रभाव से पुरुष जातक को प्रसिद्धि प्राप्त होती है। उसे असाधारण ज्ञान की उपलब्धि भी होती है, जिससे वह महान बनता है। स्त्री को यह रेखा कामेच्छा की पूर्ति में सहायक होती है और वह अपने कार्य-कलाप और समर्पण की वजह से महान बनती है।






(1). KORPARSTHITIH ::
 This line starts from the first phalange of the middle finger of the left hand, cuts the juncture of two phalanges and reaches the middle phalange. It makes one devoid of intellect leading to eternal pain & sorrow. It acts just opposite to KORPRA.
(2). KARMNDIDHI :: 
Its found at the base phalange of the middle finger of the left hand. It gives a woman all good things, happiness and good nature. Its name mean love for pleasure and enjoyment. This line is applicable to women only. One ultimately rejects the world and become a saint-recluse.
(3). SHLATHA :: 
This slanting line is present at the base phalange of the middle finger of the left hand. It provides success to the bearer. It gets its name from its oily appearance.(4). GURVI :: This line is found at the base phalange of the middle finger, creating perennial uneasiness to the pleasure loving woman on account of constant thought about sexual union. It name indicate a bulky body of the bearer.
(5). DAMNA :: 
It is present at the top portion of the middle phalange. It makes men and women unclean. If the location of the line is near the junction of the middle and base phalange it will give cleanliness to the bearer.
 (6). VANSH BANDHINI :: This line is also close to the top portion of the middle phalange and is straight is formation. It indicates that the bearer might be tied down by the relatives.
(7). PUTA :: This line is present over the top phalange granting extraordinary knowledge to the bearer.
 (8). PRIYLIKA :: 
One is admired by the people due to the presence of this line over the first phalange of the middle finger of the left hand. DEVI
(9). DEVI :: This line is found at the top phalange of the middle finger of the left hand. It makes the bearer a fickle minded person who constantly change his place or position.
 (10). MAHA PURVA :: 
This line is found at the juncture of the middle and the lower phalange of the middle finger of the left hand. The bearer gets name and fame due to its presence. One will become great as a result of his conduct and par excellence in learning. The woman will gain fame due to the performance of her duties, depending upon her standing in life. Its presence grants sexual pleasure to the woman.

Contents of these above mentioned blogs are covered under copyright and anti piracy laws. Republishing needs written permission from the author. ALL RIGHTS ARE RESERVED WITH THE AUTHOR.

संतोष महादेव-धर्म विद्या सिद्ध व्यास पीठ (बी ब्लाक, सैक्टर 19, नौयडा)

RIGHT HAND LINES :: KARTIKEY SYSTEM OF PALMISTRY

   LINE OF MERCURY-HEALTH :: स्वास्थ्य-बुद्ध रेखा

RIGHT HAND LINES

 सीधे हाथ की रेखाएँ

(KARTIKEY SYSTEM कार्तिकेय पद्धति)

A TREATISE ON PALMISTRY

By :: Pt. Santosh  Bhardwaj

santoshkipathshala.blogspot.com   santoshsuvichar.blogspot.com  santoshkathasagar.blogspot.com  bhartiyshiksha.blogspot.com dharmvidya.wordpress.com hindutv.wordpress.com jagatgurusantosh.wordpress.com santoshhastrekhashastr.wordpress.com bhagwatkathamrat.wordpress.com 

ROHINI रोहिणी-आत्म रेखा-जीवन रेखा

ROHINI रोहिणी-आत्मरेखा-जीवन रेखा :: Normally at starts between Mars and Jupiter and goes up to the rascette straight or encircles the Venus. It describes longevity, health, accidents, rise-fall, ups-down in life.

For detailed study please log on to :: LIFE LINE :: A TREATISE ON PALMISTRY (1)  By :: Pt. Santosh  Bhardwaj santoshhastrekhashastr.wordpress.com   bhartiyshiksha.blogspot.com 

PASHA पाशा :: 

पाशसंज्ञा दोस्तलस्य मध्ये स्याद्वर्तुलाकृति:। त्रैलोक्यं  वशयेत्सैषा नाम्ना पाशाकृतिसतत: 

PASHA पाशा

इस विलक्षण रेखा का धारक तीनों लोकों को जीतने की क्षमता रखता बशर्ते कि दोनों हाथों में अन्य सभी चिन्ह शुभ-पक्ष में हों। यह रेखा पाश-दीर्घवृत्त-अंडाकार होती है। यह राहु क्षेत्र को घेरे रहती है और बड़े त्रिभुज के केंद्र में पाई जाती है जो कि जीवन रेखा, मस्तिष्क रेखा और बुद्ध रेखा से मिलकर बनता है।

This line is elliptical-flattened circle, found at the center of the palm, covering Rahu Kshetr-the big triangle formed by the Life Line, Line of Head and the Mercury Line. It enables the bearer in conquering the three abodes viz. earth, heaven and the nether world, provided other indications in both the hands too favour him.

BALA बाला

BALA बाला :: 

तु रोहिणीमुलात् किञ्चिद् दक्षिणतोSपि वा। स्वर्णवर्णा मृदुस्पर्शा धर्मस्थानोन्मुखी स्फुटा॥

रेखा सा तद्वतो रत्नं जात्युत्कृष्टं प्रयच्छति। बाला वृद्धस्य बालत्वं सूचनी सायतस्ततः॥ 

जीवन रेखा के अन्त या फिर मणिबन्ध से शुरू होकर यह रेखा धर्म स्थान पर पहुँचती है, जो कि बुध और हृदय रेखा के नीचे का क्षेत्र है। जातक को इसके प्रभाव से उच्च कोटि के हीरे-जवाहरात प्राप्त होते हैं। इसके कारण धारक व्यक्ति बुढ़ापे में भी जवान लगता है। छूने पर यह रेखा तैलीय, नर्म और स्वर्ण के समान चमकीली होती है। 

It rises from the termination of Life Line or the rascette and moves to the Dharm Sthan-region covering Upper Mars, below the Mercury and the Line of Heart. It is golden in colour and soft to touch, gives oily touch-feeling. It grants gems of highest quality to the bearer. Being a variation of the Line of Mercury it grants excellent health to the bearer who appears young in old age as well.

MAHI मही :: 

मही कनिष्ठिकामूले करमातलगामिनी। रेखाSन्यरेख्यामध्ये व्यवधानं विना स्थिता॥ 

तिर्यग्गता स्फुटा तद्वान् सर्वशास्त्रार्थविद्भवेत्। महीपतित्वदानाच्च महीत्युक्ता   मनीषिभिः॥ 

santoshhastrekhashastr.wordpress.com

MAHI मही

यह रेखा बुध के नीचे हथेली की ओर से धर्म स्थान-उच्च मंगल-उच्च चन्द्र पर पहुँचती है और जातक को शास्त्रों के ज्ञान सहित राजयोग प्रदान करती है। यह योग तभी समझना चाहिए जब हथेली पर अन्य लक्षण और पर्वतों की स्थिति सहयक हो। 

इस रेखा को विवाह रेखा कभी नहीं समझना चाहिये, क्योंकि वह हृदय रेखा तक ही पहुँच पाती है और जातक के जीवन साथी से मृत्यु या अन्य कारणों से अलग होना दर्शाती है। यह रेखा विवाह रेखा से मोटी, गहरी और स्पष्ट बनी हुई होगी। 

Mahi is found at the base of the little finger, rising to the Mental-Upper Mars-Upper Luna (Dharm Sthan) from the percussion below Mercury. If thick, shinning, clear, oblique-slanting in position; it grants kingship and the meaning-understanding of the Shastr. It should not be confused with the Line of Marriage which stops just above the Line of Heart, indicating death of spouse. However, supporting lines and proper formation of mounts is a must.

HRADAYGAT SATVDA-JAYA हृद्गतस्तवदा-जाया :: 

बन्धरेखा महीसंज्ञा रेखयोरन्तरालके। त्रिर्यग्गतास्तु  यावत्यो रेखा हृद्गतस्तवदा:॥ 

 तावत्स्थतस्य  जाया:स्युः स्वैरिण्यो वा  निरन्तरा। जायारेखेति तामेनां वदन्त्येन्ये  मनीषिणः॥

शुश्रूषा पुत्रसंप्राप्ति: सम्भोगादिसुखान्तरम्। जयाधीनं यतस्सर्वं  तस्मात् हृद्गत सत्वदा॥

santoshhastrekhashastr.wordpress.com

HRADAYGAT SATVDA-JAYA हृद्गतस्तवदा-जाया

यह रेखा विवाह रेखा है। यह माही और हृदय रेखा के बीच में पाई जाती है। यह स्पष्ट, गहरी और बुध को छूने पर जातक को सुख, नौकरी, पुत्र की प्राप्ति बतलाती है। एक से अधिक स्पष्ट गहरी रेखाएँ, उतने ही विवाह दर्शायेंगी। 

This line is found between Mahi and the Line of Heart. It corresponds to Line of Marriage. Unbroken clear lines will show marriage-number of wives. Service, birth of son, pleasure or enjoyment in life, all depend over wife.

santoshhastrekhashastr.wordpress.com

INDIRA इन्दिरा

INDIRA इन्दिरा :: 

इन्दिरा मणिबन्धात्तु रोहिणीवामपाश्र्वगा। ऊर्ध्वम् आबन्धरेखंस्यात् यद्वाचSSहाररेखकम्॥ 

आमध्यामांगुलंवा सा रेखा सर्वसमृद्धिदा। सैषाSन्यरेखा संबधात क्वचित्मत्स्याकृतिर्यदि। 

आयुःश्रिय बुद्धिमत्वं आरोग्यं च प्रयच्छति। इन्दिरेत्युदिता सद्भिः श्रीपदत्वप्रसूचनात्॥ 

इन्दिरा भाग्य रेखा ही है। यह जातक को सुख, धन-सम्पत्ति, लम्बी उम्र प्रदान करती है। मणिबन्ध या फिर जीवन रेखा से शुरू होकर यह शनि पर्वत तक पहुँचती है। 

This line corresponds to the Line of Fate-Luck Line. It may begin from the rascette, by the side of the Life line reaching the Mount of Saturn. It ensure smooth life, longevity and pleasure in life.

santoshhastrekhashastr.wordpress.com

PUNJIKA पुंजिका

PUNJIKA पुंजिका :: 

पुंजिकानामरेखाभि: पुंजीभूयव्यवस्थिता। 

धर्मस्थानात् अधोवक्रा: बुद्धिस्यात् यौवनोदये॥

पूजीभूय व्यवस्थानात् पुंजिकेत्युदिता बुधै:।  

ये रेखाओं का समूह धर्मस्थान-उच्च मंगल और उच्च चन्द्र की संधि पर पाया जाता है। इसके प्रभाव से जातक किशोरावस्था में बुरी संगत में पड़ जाता है। इसका नाम इसके गुण के विपरीत है। 

A cluster of scattered lines is found over Dharm Sthan-junction of Upper mars & Upper Moon, called Punjika-glowing. One with formation is evil minded at the commencement of his adolescence. The name comes from the shape, not the character.

KANDHU कन्धु :: 

कन्धुस्यात्करभास्थाने धर्मस्थानसमीपतः। तर्जन्यभिमुखी तद्वान् अश्विभ्यामभिरक्षितः॥

सर्वदा रोगमाप्नोति कामिनी चेत् रतिं पराम्। रेखैषा कन्धुरित्युक्ता शिरोरोगप्रसूचनात्॥ 

santoshhastrekhashastr.wordpress.com

KANDHU कन्धु

यह रेखा धर्म स्थान-उच्च मंगल और उच्च चन्द्र की संधि, से प्रारम्भ होकर वृहस्पति की ऊँगली-तर्जनी के मूल तक जाती है। इसे हृदय रेखा या फिर मस्तिष्क रेखा नहीं समझना चाहिए। इसके प्रभाव से जातक हमेशां बीमार रहता है और स्वर्ग के चिकित्सकों के द्वारा भी उसका इलाज सम्भव नहीं है। इसे बुध या फिर स्वास्थ्य रेखा भी नहीं कहा जा सकता क्योंकि यह एक स्थायी रेखा है, जबकि स्वास्थ्य रेखा स्थाई नहीं होती। इसके प्रभाव से स्त्रियों को लाभ पहुँच सकता है। इसको कन्धु नाम इसलिये मिला है, क्योंकि मस्तिष्क को कन्धु भी कहा जाता है।

santoshhastrekhashastr.wordpress.com

KAMLA कमला SUN LINE

This line is present over the over Dharm Sthan-junction of Upper mars & Upper Moon and moves to the Index finger. It can neither be equated with the Line of Heart not the Line of Head. More over, its of permanent nature unlike the Line of Mercury. However one with this possession will always suffer from illness, even if protected by heavenly physicians. In case of women, she will become gratified. The name drives from the Head, since this line includes the illness of the head as well. 

KAMLA कमला :: 

कमला कपिलाकारा तलमध्योन्मुखी स्फुटा।

इन्दिराया: वामपाश्र्वे प्रायशः तत्समाकृति:॥

आयुष्करी श्रीकरी च नाम तोSत्र परिस्फुटः।   

फल और प्रकृति की दृष्टि से यह रेखा सूर्य रेखा ही है। यह मणिबन्ध से चलकर सूर्य पर्वत तक पहुँचती है। इसके प्रभाव से जातक को लम्बी उम्र-64 वर्ष से अधिक तथा धन-दौलत की प्राप्ति होती है। 

This line is comparable to Sun Line in effect and grants immense wealth and longevity to the possessor.

KAM HASTIKA कामहस्तिका :: 

सा कामहस्तिका नाम बन्धरेखोर्ध्वदेशतः। अनामिकामध्यमयो: मध्यदेशाभिगामिनी

तद्वतः  पुत्रसौख्यं स्यात् सौभाग्यं श्रीश्च योशिताम्। यस्यादभीष्टं हस्तस्यं तस्मात्सा कामहस्तिका॥ 

santoshhastrekhashastr.wordpress.com

KAM HASTIKA कामहस्तिका

यह सीधी खड़ी रेखा सूर्य और शनि की उँगलियों के बीच में हृदय रेखा के ऊपर पाई जाती है।  इसके प्रभाव से जातक को अतिउत्तम पुत्रों की प्राप्ति होती है। उसकी समस्त इच्छाएँ भी पूरी होतीं हैं। स्त्रियों के हाथ में यह रेखा सौभाग्य और धन-सम्पत्ति प्रदायक है। 

santoshhastrekhashastr.wordpress.com

RATI PRADA रति प्रदा

This vertical line found between the Ring Finger and the Middle Finger above the Line of Heart, grants happiness of having excellent sons. In case of women it bestows good fortune and wealth. Its called so, since it enables the bearer obtain all that he wants, albeit through efforts and labour. 

RATI PRADA रति प्रदा :: 

रतिप्रदा स्वर्णवर्णा सूक्ष्मरूपा दिवानिशम्। तिर्यक्कनिष्ठिकामूले दम्पत्योर्भोगसौख्यदा॥ 

रतिप्रदेति नामास्या: भोगसौख्यप्रदत्वत:।

इस सीधी खड़ी रेखा, जो कि बुध पर्वत पर छोटी ऊँगली के नीचे, मौजूद होती है, के प्रभाव से जातक को उत्तम रति सुख की प्राप्ति होती है। एक तरह से यह विवाह रेखा ही है। यह सोने समान दिन-रात चमकती  है। 

This vertical line present below the Mercury finger grants marital happiness-conjugal pleasure. In other terms it may be equated with marriage line. It shines like gold, day & night.

HEM VALLI हेमवल्ली :: 

santoshhastrekhashastr.wordpress.com s

HEM VALLI हेमवल्ली

हेमवल्ली हेमवर्णा वल्लीव कुटिला कृशा।

अनामिकामूलदेशे तिर्यक् संभोगसौख्यदा

हेमवल्ली कल्पलता समानांगत्व सूचनात्। 

बेल-लता  की शक्ल लिये हुए यह लहरदार रेखा सूर्य पर्वत पर स्थित होती है। इसके प्रभाव से जातक को सम्भोग सुख की प्राप्ति होती है। इसका प्रभाव विवाह रेखा के समान ही है। इसका रंग मटियाला-गेंहुँआ होता है।

This slightly curved line is a variation of the Sun Line and is found just over the mount of Sun like a creeper, brownish in colour. It grants sexual pleasure to the bearer. In effect its also just like the Line of Marriage.

PAT पत् :: 

santoshhastrekhashastr.wordpress.com

PAT पत्

पद्रेखा मध्यमामूले स्थूला  तिर्यग्गता तया। भ्रातृसंपत् सर्वसौख्यं विद्यां चाप्नोति पुष्कलाम्॥पदित्यन्ते ब्रह्मपदप्राप्तिसंसूचनात्स्मृता। 

यह गहरी, सीधी खड़ी हुई रेखा शनि पर्वत पर मध्यमा ऊँगली के मूल में पाई जाती है। इसके होने से जातक को ब्रह्म लोक की प्राप्ति होती है। उसे पर्याप्त-प्रचुर मात्रा में धन, सभी प्रकार के सुख, विद्या और अनेक भाइयों की प्राप्ति होती है। 

This thick, vertical line is found at the foot of the middle finger granting wealth, brothers, all sorts of comforts and learning in plenty to the bearer. This line enables one in reaching Brahm Lok-Brahma Ji’s abode after death.

santoshhastrekhashastr.wordpress.com

PAVITR TANU पवित्रतनु

PAVITR TANU पवित्रतनु :: 

स्यात् पवित्रतनु: शुक्ला तर्जनीमूलगा कृशा। तिर्यग्गता तया बुद्धे: शुद्धिर्वाच्या तनोरपि॥ सा पवित्रतनुर्नाम्ना देहशुद्धिप्रसूचनात्।

यह सफ़ेद रंग लिये पतली रेखा तर्जनी के मूल में वृहस्पति पर्वत पर पाई जाती है। इसके प्रभाव से जातक को बुद्धि-चतुराई-विवेक और शरीर की शुद्धि प्राप्त होती है। इसका नाम पवित्र तनु इसके शरीर को शुद्ध रखने के गुण  के कारण मिला है। 

This vertical, slender line having white colour is present at the foot of the Index finger. It bestows intelligence-prudence, purity of speech and the body. Since it signify a pure body its called Pavitr Tanu.

SLENDER :: पतली, बारीक, महीन; slim, lean, willowy, sylphlike, svelte, lissom, graceful, snake-hipped, rangy, meagre, limited, slight, modest, scanty, scant, sparse, small, little, paltry, inconsiderable, insubstantial, inadequate, insufficient, deficient, negligible, trifling.

KRATA कृता :: 

santoshhastrekhashastr.wordpress.com

KRATA कृता

कृताख्यांगुष्ठमूले स्या दस्पृष्टा  सन्धि रेखया। तिर्यग्गता रक्तवर्णा स्पष्टाकारा च तद्वताम्॥

 

उत्साहशक्तिर्महति स्त्रीणां पुंसामयापि वा। सफलत्वप्रसंगेन कृता स्यात्कृतकर्मणाम्॥ 

अँगूठे के मूल में उपस्थित यह रेखा संधि रेखा को छूती नहीं है। यह लाल रंग लिये हुए स्पष्ट बनी हुई होती है। इसके होने से जातक स्त्री या पुरुष, दोनों को अपने हर कार्य में सफलता मिलती है। उसका उत्साह, उमंग-उल्लास बना रहता है। 

This line is found at the foot of the thumb without touching the junction line. Its vertical, red in colour and distinctly marked-clearly formed. It awards inexhaustible source of enthusiasm to both sexes. Eventually it indicates fruitfulness or successful completion of any project-endeavour under taken by one.

MAHA MATI महामति :: 

महामतिर्नाम रेखा दीर्घरूपा स्फुटाकृति:। कनिष्ठिकाSनामिकयोरन्तरा तलगामिनी॥

एकावाSनेकरूपा वा बुद्धिमत्ताप्रदा नृणाम। कनिष्ठिकान्तिकस्या चेत् नामार्थोंत्र परिस्फुट:॥

 santoshhastrekhashastr.wordpress.com

MAHA MATI महामति

यह रेखा मणिबंद्ध से शुरू होकर बुध और सूर्य की उँगलियों के मध्य तक पहुँचती है। इसके प्रभाव से जातक बहुत बुद्धिमान होता है। इसको स्वास्थ्य रेखा नहीं समझना चाहिये, क्योंकि स्वास्थ्य रेखा केवल हृदय रेखा तक ही सीमित होती है और बुद्ध रेखा बुध पर्वत पर पहुँचती है। इसके साथ सहयोगी रेखाएँ भी पाई जाती हैं जो कि इसके प्रभाव को बढ़ाती हैं। 

This line rising from the rascette reaches the juncture of the Mercury and Ring finger. It makes one intellectual-genius. It may be confused with the Line of Mercury which rises up to the Mount of Mercury. This line may be seen in association with some more lines, yielding same result while strengthening its power.

PATI पति :: 

पति: पृथ्वी सुगर्भास्यात् मृदु रेखान्तरोज्ज्वला। कनिष्ठिकानामिकयो: मध्यनिस्सृता तलगामिनी॥

अनामिका सन्निधौ चेत् सैषा पुत्रसमृद्धिदा। पतिरित्युदिता  सद्भिः बहुभर्तृत्वसूचनात्॥ 

एतयोर्महति रेखास्यात् महपतिसंज्ञिता। अल्पापतिसत्योर्मध्ये एका दीर्घाकृति:परा॥

रेखा महामतिस्सापि ह्रस्वा चेत्पतिरेव सा।

 santoshhastrekhashastr.wordpress.com

PATI पति

जोड़े में पाई जाने वाली ये रेखाएँ सूर्य और बुध की ऊँगली की सन्धि तक पहुँचती हैं। इनमें से बड़ी, स्पष्ट, गहरी और चमकीली रेखा महापति और दूसरी हल्की और छोटी रेखा अल्पपति कहलाती है। इन रेखाओं के कारण जातक को अत्यधिक पौरुष शक्ति प्राप्त होती है। यदि ये रेखाएँ सूर्य की ओर झुकी हुई हों तो जातक को कई सन्तानों की प्राप्ति होती है। 

santoshhastrekhashastr.wordpress.com

KLESHA कलेशा

A group of lines is seen in pairs, rising to the junction of the Mercury and Sun finger. Out of the two one which is broad, deep and shinning is Pati. It grants high degree of sexual strength. If it is slightly tilted towards Sun finger one will have a number of children. The longer one is Maha Pati while the shorter one is Alp Pati.

KLESHA कलेशा :: 

स्यात् तर्जनीमध्यमयोरन्तरा तलगामिनी। क्लेशसंज्ञा क्लेशदा सा नामार्थोSत्र  परिस्फुट:॥ 

मंगल से शुरू होकर शनि और वृहस्पति की ऊँगली के बीच खत्म होने वाली यह रेखा जातक के लिये क्लेश-परेशानियाँ लेकर आती है, हालाँकि यह उसके स्वयं के अनुचित व्यवहार के कारण ही होता है। यदि यह रेखा वृहस्पति की ओर झुकी हुई हो तो, जातक के कष्ट बढ़ सकते हैं। 

This line rising from the physical Mars is seen terminating between the Saturn and Jupiter fingers. It creates a bundle of worries, albeit due to one’s own uncontrolled-rash-mad behaviour. The affect may rise if it is tilted towards the Jupiter.

HAR-हार :: 

हार रेखा मध्यमाध: प्रतिपच्चन्द्रसन्निभा। वल्ल्भत्वप्रदा राज्ञां स्वपौषकल्यानुरूपतः॥

स्त्रीणांचेत् राजपत्नित्वं ऋद्ध्या तत्सदृशापिवा। हारादि भूषणैर्युक्ता स्यात् शोभासूचनादियम्॥

santoshhastrekhashastr.wordpress.com

HAR-हार

यह रेखा अर्ध चन्द्र के समान शनि पर्वत को घेरती है। जातक इस रेखा की गहराई-बनावट-सुघड़ता के अनुरूप राजा के समान जनप्रिय होता है। स्त्री के हाथ में यह रेखा उसे राजरानी या राजरानी के समान महत्वपूर्ण, हीरे-जवाहरात धारण करने वाली बनाती है। निर्दोष रेखा व्यक्ति को राजपद प्रदान करती है। इस रेखा को शनि मुद्रिका समझना चाहिये। शनि मुद्रिका टूटी-कटी-फ़टी हो तो दोष उत्पन्न करती है। कई बार एक हृदय रेखा के समान्तर रेखा भाग्य रेखा को कटती है जो कि निःसंदेह जातक का ध्यान भगवान् में लगाती है। 

Har is a semi circular line found encircling the Saturn and shinning like the crescent moon. The bearer is admired-beloved like the king depending upon the strength of the line. A woman possessing this line become a royal consort or equally powerful person wearing valuable jewels. The name is derived from the splendour attached with it. Even a partial but unblemished formation will grant state service to the bearer.

In fact this line constitute the Saturn Ring which is very-very auspicious if uncut, clear, well formed, granting devotion to the bearer. One may acquire the power to forecast future events through intuition, palmistry or astrology. He may acquire the knowledge of scriptures-religion as well, side buy side. A defective line surely show adverse effects.

MANDOSHNADA मन्दोष्णदा :: 

मन्दोष्णदा तु हाराघ: तद्वत् तर्जन्यनामयो:। अन्तरालगता रेखा हाररेखासमाकृति:॥

प्रवृत्तेर्मान्द्यदा सैषा दद्यात् बुद्धेस्तु  मन्दताम्। मन्दोष्णदेति संप्रोक्ता शीतलांगत्वसूचनात्

santoshhastrekhashastr.wordpress.com

MANDOSHNADA मन्दोष्णदा

यह अर्धचन्द्राकार रेखा बुध और सूर्य की सन्धि से चलकर शनि और वृहस्पति की ऊँगली की सन्धि तक पहुँचती है। यह जातक की बुद्धि को भ्रष्ट-भ्रमित करती है और जातक को नौकरी, धन कमाने में दिक्क्तें आती हैं। कटी-फ़टी होने पर यह रेखा जातक की गलत सोहबत की ओर इशारा करती है, जिसकी वजह से वह घृणित गुप्त रोगों का शिकार हो जाता है। इसको शुक्र वलय के रूप में भी जाना जाता है। 

This line begins from the juncture of Mercury finger and the Sun finger and travels to the junction of Jupiter finger and the Saturn finger, forming a semicircle like the crescent of moon. One with formation finds difficulty in earning money-employment. It makes the intellect dull. The bearer will be cold to touch. In fact it is Venus Ring, which brings dreaded sexual diseases like AIDS to the bearer if it is broken, fragmented or having fragmented parallel formation.

NISHTHA निष्ठा :: 

निष्ठा त्वनामिकामूलात् कनिष्ठामूलगामिनी। ऊर्ध्वं कर्भबाह्येन धर्मस्थानोन्मुखी कृशास्वपौषकल्यानुरूपेण दीर्घमायुः प्रयच्छति। निष्ठेत्युक्ता धर्मविद्भिः धर्मनिष्ठत्वसूचनात्॥

santoshhastrekhashastr.wordpress.com

NISHTHA निष्ठा

सूर्य पर्वत पर सूर्य की ऊँगली के नीचे से निकल कर यह रेखा बुध पर्वत के ऊपर से होती हुई, धर्म स्थान-उच्च मंगल और उच्च चन्द्र की संधि तक पहुँचती है। इसके प्रभाव से जातक को धर्म का पालन करने के परिणाम स्वरूप लम्बी उम्र प्राप्त होती है। वह ब्रह्मचर्य, योग, चिन्तन और भगवत्भक्ति में लीन रहते हुए जीवन व्यतीत करता है। 

This line originate at the foot of Ring finger over the Sun and travels to the Dharm Sthan-junction of Upper mars & the Upper Luna, through Vidya Sthan and Jaya Sthan i.e., Sun and Mercury. This line helps one in achieving long life by observing practices described in the scriptures, like celibacy, Yog, meditation. 

DHATRI धात्री :: 

धात्री स्यात् मणिबन्धात्तु रोहिणीवामपाश्र्वगा। तत्संबन्धात् शंखरूपा यद्वा मत्स्याकृति: क्वचित्॥आबन्धरेखामूर्ध्वतु शिखाभि: बहुभिर्युता। सर्वैश्वर्यप्रदा नाम्ना मूसमृद्धिरिहोदिता॥

santoshhastrekhashastr.wordpress.com

DHATRI धात्री

मणिबन्ध से प्रारम्भ होने वाली यह रेखा धर्म स्थान पर, ह्रदय रेखा से पहले थम जाती है। इसकी शाखाएँ हथेली के बायें छोर तक जाती हैं। इसके प्रभाव से जातक को शक्ति और प्रचुर मात्रा में माता-पिता-पूर्वजों की संचित धन-सम्पत्ति प्राप्त होती है। 

This line starts from the rascette and rest any where between the Heart Line and the big triangle over the Dharm Sthan i.e., Upper Mars and middle Luna, taking the shape of a fish or conch. It may have a number of off shoots as well, some where in the left half of the palm. This formation is auspicious, since it confers all sorts of power and plenty of landed property to the bearer.

GOPI गोपी :: 

गोपी सा मणिबन्धात्तु रेखा या तलगामिनी। कनिष्ठानामयो र्मध्यं गच्छन्तीव व्यवस्थिता॥

गोपीति संज्ञा राजादिभयराहित्यसूचनात्। 

santoshhastrekhashastr.wordpress.com

GOPI गोपी

यह रेखा मणिबन्ध से प्रारम्भ होकर बुध और सूर्य की ऊँगली की सन्धि तक पहुँचती है। इसके प्रभाव को जातक को राजा अथवा राज्य भय नहीं होता। जातक का जीवन सुखमय होता है और उसकी जीवन शैली उच्च कोटि की होती है। इस रेखा और महामति में अन्तर है, क्योंकि महामति चन्द्र पर्वत या फिर जीवन रेखा के नजदीक प्रारम्भ होती है।  

This line starts from the rascette and reaches the juncture of the Mercury and Sun finger. The bearer is free from the fear of the king or the state. The life style of one become outstanding under the influence of this line.

This should not be confused with Maha Mati, which starts slightly above rascette from the Luna or the Life Line.

PRIYVRATA प्रियव्रता :: 

प्रियव्रता स्यात्करभस्थानगासु  बहुष्वपि। रेखासु सा चोर्ध्वमुखी कनिष्ठामूलपर्वगा॥ 

धर्मप्रियत्वदा नाम्ना फलोक्त्याSर्थोपि सूचित:। केचिदेनां मागधीति कथयन्ति विपश्चित:॥

पूर्वजन्मार्जिततपसंस्काररस्य प्रसूचनात्। 

santoshhastrekhashastr.wordpress.com

PRIYVRATA प्रियव्रता

हथेली के छोर पर धर्म स्थान से आरम्भ होकर यह रेखा सूर्य और बुध की ऊँगली की सन्धि के बाँई ओर, बुध की ऊँगली के पास ठहरती है। इसके प्रभाव से जातक को पिछले जन्मों के अर्जित पुण्य कर्मों का फल मिलता है। वह धन-धान्य से सम्पन्न धार्मिक प्रवृत्ति का व्यक्ति होता है। 

This curved line starts from the percussion from the out side of Dharm Sthan and moves to the right of the Mercury finger near the juncture of Mercury and Sun finger. One is blessed with the auspicious impact of the previous births. He is religious by nature and has every thing that he need.

DHENUKA धेनुका :: 

धेनुका मणिबंधात्स्यात् इंदिरावामपार्श्वगा। ऊर्ध्वोन्मुखी सूक्ष्मरूपा मध्यमा मूलगामिनीस्वपौषकल्यानुरूपेण सर्वसिद्धिप्रदा  नृणाम्। धेनुकेद्युदिता सद्भि: गोसमृद्धिप्रसूचनात्

santoshhastrekhashastr.wordpress.com

DHENUKA धेनुका

यह रेखा मणिबन्ध  चलकर शनि की ऊँगली की जड़ तक पहुँचती है। इंदिरा से प्रभाव और आकृति में मिलती जुलती यह रेखा इंदिरा से इस लिहाज से अलग है कि इन्दिरा हृदय रेखा, शनि मुद्रिका या फिर शनि मुद्रिका को मुश्किल से पार कर पाती है। यह पतली रेखा है जबकि इंदिरा मोटी और गहरी होती है। इसके प्रभाव से जातक की इच्छाएँ पूर्ण हो जाती हैं। इसके प्रभाव से जातक समुचित गौधन का मालिक होता है। यह भी भाग्य रेखा ही है। 

It resemble Indira in formation reaching the foot of Saturn-middle finger. It too starts from rascette. The difference lies in its nearly touching the foot of the finger, while Indira stops at the Heart Line or Saturn Ring or just crosses Saturn Ring. This line is very slender in appearance, while Indira is thick & deep. Its capable of fulfilment of the desires of the bearer. The owner may be blessed with plenty of cows-as per the meaning of its name. This is also Luck-Fate Line.

DHARMA धर्मा :: 

santoshhastrekhashastr.wordpress.com

DHARMA धर्मा

धर्मा तु कोणसंस्थाना तलमध्ये स्फुटाकृति:। वांचितार्थप्रदा नाम्ना सूचयेद्धर्म नित्यताम्॥

शनि पर्वत के लगभग नीचे राहु क्षेत्र में शुरु होने वाली यह रेखा धर्म स्थान-उच्च मंगल और उच्च चंद्र की बगल में, चिमटे की शक्ल में, पेड़ की टूटी डाली जैसी होती है।  इसके प्रभाव से जातक की इच्छा पूर्ति हो जाती है। यह जातक धर्म-मर्यादा का पालन करने वाला होता है। 

This line is present below the Saturn. It starts from the Rahu Kshetr-Dragon Head like an open fork, taking the shape of broken twig. It lies by the side of Dharm Sthan-Upper Mars and Upper Luna. Its capable of fulfilling one’s desires. The bearer is a perennial follower of religious practices described in scriptures-Veds.

DHAN PRADA धनप्रदा :: 

santoshhastrekhashastr.wordpress.com

DHAN PRADA धनप्रदा

धनप्रदाख्या सा रेखा मणिबन्धाद्विनिस्सृता। इंदिरा वामपार्श्वेन मध्यमामूलगामिनी

अभिष्ठार्थप्रदा नाम्ना फ्लोक्त्याSर्थोपि सूचित:।  

मणिबन्ध शुरु होने वाली यह रेखा भी इंदिरा और धेनुका के समान ही भाग्य रेखा का एक रुप ही है। यह जातक को उसकी इच्छा के अनुरूप धन कमाने में मदद करती है। इसका झुकाव वृहस्पति की ऊँगली की ओर होता है।

This line is moderation-modification of Luck Line like Indira and Denuka. The difference lies in its termination since it is close to the end of the Saturn finger towards the Jupiter finger. It bestows the bearer with the power to earn as much money as he desires. This too starts from the rascette.

GODA गोदा :: 

santoshhastrekhashastr.wordpress.com

GODA गोदा

गोदा तु रोहिणीवामपार्श्वादूर्ध्वं सा स्फुटाकृति:। अविच्छन्ना च या रेखा कनिष्ठामूलगामिनी॥ धनधान्यप्रदा नृणां नामार्थोSत्र परिस्फुतः। 

 यह रेखा चन्द्र पर्वत के ऊपर जीवन रेखा के करीब उदय होती है। इसका उद्गम जीवन रेखा भी हो सकता है। यह सीधी बुध की ऊँगली के नीचे पहुँचती है। इसका प्रभाव से जातक को पर्याप्त धन-धान्य, आवश्यक वस्तुओं की प्राप्ति होती है। 

This line may start independently over Luna by the side of Venus or from the Life Line moving straight to the base of Mercury finger. One gets a lot of money and essential goods desired by him.

HANTRI हन्त्री :: 

santoshhastrekhashastr.wordpress.com

HANTRI हन्त्री

हन्त्री रेखा तु धर्मस्थानादारम्य चेदिराम्। रोहिणीं चापि विनिर्भिद्य  तिर्यक् सा दक्षिणोन्मुखी॥ अंगुष्ठमूलगा सैषा धनधान्यविनाशकृत्। नामार्थोSस्याश्च रेखाया: फलोकत्यापि च सूचित:॥

यह निकृष्ट रेखा अँगूठे के मूल में से निकल कर धर्म स्थान को पार कर हथेली के दूसरी ओर पहुँच जाती है। इसके प्रभाव से जातक धन और पैतृक सम्पत्ति का विनाश कर देता है। 

Hantri is the destroyer of money and landed property. It starts from the root of thumb and crosses the percussion over the Dharm Sthan.

OORDHV REKHA ऊर्ध्व रेखा  :: OORDHV or Urdh means upwards. It grants upward movement i.e., Salvation, Liberation, assimilation in the Almighty; to sages, relinquished, saints, detached, Yogis or the ones who have fulfilled their duties in accordance with the Shastr-scriptures.

ऊर्ध्वरेखा SSत्मरेखाया एवचोर्ध्वम् विनिस्मृता। 

आमध्यमांगुलं गच्छेत् तद्वान् वर्षशतं सुखी॥ जीवेन्दते च परमं पदं प्राप्नोति शाश्वतम्। 

एका वाSनेकरूपावा शाखावापि च यद्भवा:॥ ऊर्ध्वंतु बन्धरेखान्तं विपरीतफलप्रदा। ऊर्ध्वरेखेति  नामोर्ध्वंपदप्राप्तिप्रसूचनात॥ यद्वा सैषोर्ध्वंगमनात् ऊर्ध्वरेखेति विश्रुता। 

santoshhastrekhashastr.wordpress.com

OORDHV REKHA ऊर्ध्व रेखा

यह रेखा भाग्य रेखा है जो कि शनि की ऊँगली पर प्रथम पर्व पर पहुँचती है। यह जीवन रेखा का कार्य भी करती है और जातक को 100 वर्ष की आयु प्रदान करती है। आत्मा को परमात्मा में मिलाने वाली यह रेखा मनुष्य को अध्यात्म, भगवत भक्ति प्रदायक है। परन्तु यदि यह पहले मणिबन्ध से उठती है तो उल्टा फल भी दे सकती है। 

This line which is considered to be a modification of the Life Line may go to the second phalange of the Saturn-middle finger, in the absence of the Life Line. It grants an age of 100 years to the possessor. In fact considering the path of the line it is Luck Line which bestows eternity. It begins at the rascette. On the contrary if begins from the 1st rascette band it may give opposite result. This line is indicative of the highest attainment.

VIDYA DHAR REKHA-DHANILA विद्याधर रेखा-धनिला :: 

santoshhastrekhashastr.wordpress.com

DHANILA धनिला

धनिला मणिबंधात्तु रोहिणी वोर्ध्वगामिनी। 

अनामिकाग्रपर्यन्तं व्याप्नोति धनधान्यदा ॥ 

धनिलेत्युदिता सद्भि: धनसंपत्प्रसूचनात्। 

तां विद्याधाररेखेति केचिदेनां जगुर्बुधा॥ 

मणिबंध से प्रारम्भ हुई यह रेखा सूर्य की ऊँगली के ऊपरी पोरुए पर पहुँचती हैं। यह धारक को अपने नाम के अनुसार प्रचुर मात्रा में धन-दौलत देती है। यही रेखा विद्याधर रेखा है जो कि व्यक्ति को आध्यात्मिक अंतर्ज्ञान प्रदान करती है। 

It starts from the rascette and reaches the top phalange of ring finger. It grants plenty-sufficient wealth to the bearer. This is known as Vidya Dhar Rekha as well since the possessor is a learned man-enlightened.

It is a modification of Sun Line which stands for name-fame-riches. Since it rises to top phalange it grants plenty of every thing.Sun Line stands for education-learning as well and grants one the Ultimate knowledge. However this is rarest of rare phenomenon.

GOMTI-VIDYA REKHA गोमती-विद्यारेखा :: 

गोमती रोहिणी मूलात् रेखा या तलगामिनी। 

santoshhastrekhashastr.wordpress.com

GOMTI-गोमती

अनामिकामध्यपर्वपर्यंतं सा प्रयाति च॥ 

सर्वज्ञत्वप्रदा नान्ना समृद्धिं च प्रसूचयेत्। विद्यारेखेति चाप्येनां केचिदा हुर्मषिण: 

यह सूर्य रेखा का एक विकसित रूप है जो कि जातक को ज्ञान-विज्ञान और कलाओं में महारथ के साथ-साथ प्रचुर मात्रा में धन-दौलत भी प्रदान करती है।  यह जीवन रेखा के अंतिम छोर से शुरू होकर सूर्य की ऊँगली के दूसरे पर्व पर पहुँचती है। Photo

It is a modification of Sun Line which starts from the foot of Rohini-Life Line and travels to the second phalange of the Sun finger. One with this line acquires knowledge of all sciences and arts along with riches.

 

Video link :: https://youtu.be/O8mhMkDVSX0
(1). पाशा :: इस विलक्षण रेखा का धारक तीनों लोकों को जीतने की क्षमता रखता बशर्ते कि दोनों हाथों में अन्य सभी चिन्ह शुभ-पक्ष में हों। यह रेखा पाश-दीर्घवृत्त-अंडाकार होती है। यह राहु क्षेत्र को घेरे रहती है और बड़े त्रिभुज के केंद्र में पाई जाती है जो कि जीवन रेखा, मस्तिष्क रेखा और बुद्ध रेखा से मिलकर बनता है।
(2). बाला :: जीवन रेखा के अन्त या फिर मणिबन्ध से शुरू होकर यह रेखा धर्म स्थान पर पहुँचती है, जो कि बुध और हृदय रेखा के नीचे का क्षेत्र है। जातक को इसके प्रभाव से उच्च कोटि के हीरे-जवाहरात प्राप्त होते हैं। इसके कारण धारक व्यक्ति बुढ़ापे में भी जवान लगता है। छूने पर यह रेखा तैलीय, नर्म और स्वर्ण के समान चमकीली होती है।
(3). मही :: यह रेखा बुध के नीचे हथेली की ओर से धर्म स्थान, उच्च मंगल, उच्च चन्द्र पर पहुँचती है और जातक को शास्त्रों के ज्ञान सहित राजयोग प्रदान करती है। यह योग तभी समझना चाहिए जब हथेली पर अन्य लक्षण और पर्वतों की स्थिति सहयक हो। इस रेखा को विवाह रेखा कभी नहीं समझना चाहिये, क्योंकि वह हृदय रेखा तक ही पहुँच पाती है और जातक के जीवन साथी से मृत्यु या अन्य कारणों से अलग होना दर्शाती है। यह रेखा विवाह रेखा से मोटी, गहरी और स्पष्ट बनी हुई होगी।
(4). पत् :: यह गहरी, सीधी खड़ी हुई रेखा शनि पर्वत पर मध्यमा ऊँगली के मूल में पाई जाती है। इसके होने से जातक को ब्रह्म लोक की प्राप्ति होती है। उसे पर्याप्त-प्रचुर मात्रा में धन, सभी प्रकार के सुख, विद्या और अनेक भाइयों की प्राप्ति होती है।
(5). महामति :: यह रेखा मणिबंद्ध से शुरू होकर बुध और सूर्य की उँगलियों के मध्य तक पहुँचती है। इसके प्रभाव से जातक बहुत बुद्धिमान-मेधावी होता है। इसको स्वास्थ्य रेखा नहीं समझना चाहिये, क्योंकि स्वास्थ्य रेखा केवल हृदय रेखा तक ही सीमित होती है और बुद्ध रेखा बुध पर्वत पर पहुँचती है। इसके साथ सहयोगी रेखाएँ भी पाई जाती हैं जो कि इसके प्रभाव को बढ़ाती हैं।
(6). हार :: यह रेखा अर्ध चन्द्र के समान शनि पर्वत को घेरती है। जातक इस रेखा की गहराई-बनावट-सुघड़ता के अनुरूप राजा के समान जनप्रिय होता है। स्त्री के हाथ में यह रेखा उसे राजरानी या राजरानी के समान महत्वपूर्ण, हीरे-जवाहरात धारण करने वाली बनाती है। निर्दोष रेखा व्यक्ति को राजपद प्रदान करती है। इस रेखा को शनि मुद्रिका समझना चाहिये। शनि मुद्रिका टूटी, कटी-फ़टी हो तो दोष उत्पन्न करती है। कई बार एक हृदय रेखा के समान्तर रेखा भाग्य रेखा को कटती है जो कि निःसंदेह जातक का ध्यान भगवान् में लगाती है। 
(7). ऊर्ध्व रेखा  :: यह रेखा भाग्य रेखा है जो कि शनि की ऊँगली पर प्रथम पर्व पर पहुँचती है। यह जीवन रेखा का कार्य भी करती है और जातक को 100 वर्ष की आयु प्रदान करती है।आत्मा को परमात्मा में मिलाने वाली यह रेखा मनुष्य को अध्यात्म, भगवत भक्ति, मोक्ष प्रदायक है। परन्तु यदि यह मणिबन्ध से पहले उठती है, तो उल्टा फल भी दे सकती है।
(8). विद्याधर रेखा-धनिला :: मणिबंध से प्रारम्भ हुई यह रेखा सूर्य की ऊँगली के ऊपरी पोरुए पर पहुँचती हैं। यह धारक को अपने नाम के अनुसार प्रचुर मात्रा में धन-दौलत देती है। यही रेखा विद्याधर रेखा है जो कि व्यक्ति को आध्यात्मिक अंतर्ज्ञान प्रदान करती है। 
(9). गोमती-विद्या रेखा :: यह सूर्य रेखा का एक विकसित रूप है जो कि जातक को ज्ञान-विज्ञान और कलाओं में महारथ के साथ-साथ प्रचुर मात्रा में धन-दौलत भी प्रदान करती है।  यह जीवन रेखा के अंतिम छोर से शुरू होकर सूर्य की ऊँगली के दूसरे पर्व पर पहुँचती है।
Video link :: https://youtu.be/t2p2Z-43nyk
(1). PASHA :: This line is elliptical-flattened circle, found at the center of the palm, covering Rahu Kshetr-the big triangle formed by the Life Line, Line of Head and the Mercury Line. It enables the bearer in conquering the three abodes viz. earth, heaven and the nether world, provided other indications in both the hands too favour him.
(2). BALA  :: It rises from the termination of Life Line or the rascette and moves to the Dharm Sthan-region covering Upper Mars, below the Mercury and the Line of Heart. It is golden in colour and soft to touch, gives oily touch-feeling. It grants gems of highest quality to the bearer. Being a variation of the Line of Mercury it grants excellent health to the bearer who appears young in old age as well.
(3). MAHI :: Mahi is found at the base of the little finger, rising to the Mental-Upper Mars-Upper Luna (Dharm Sthan) from the percussion below Mercury. If thick, shinning, clear, oblique-slanting in position; it grants kingship and the meaning-understanding of the Shastr. It should not be confused with the Line of Marriage which stops just above the Line of Heart, indicating death of spouse. However, supporting lines and proper formation of mounts is a must.
(4). PAT :: This thick, vertical line is found at the foot of the middle finger granting wealth, brothers, all sorts of comforts and learning in plenty to the bearer. This line enables one in reaching Brahm Lok-Brahma (creator) Ji’s abode after death.
(5). MAHA MATI-INTELLECTUAL :: This line rising from the rascette reaches the juncture of the Mercury and Ring finger. It makes one intellectual-genius. It may be confused with the Line of Mercury which rises up to the Mount of Mercury. This line may be seen in association with some more lines, yielding same result while strengthening its power.
(6). HAR-NECKLAC :: Har is a semi circular line found encircling the Saturn and shinning like the crescent moon. The bearer is admired-beloved like the king depending upon the strength of the line. A woman possessing this line become a royal consort or equally powerful person wearing valuable jewels. The name is derived from the splendour attached with it. Even a partial but unblemished formation will grant state service to the bearer.
In fact this line constitute the Saturn Ring which is very-very auspicious if uncut, clear, well formed, granting devotion to the bearer. One may acquire the power to forecast future events through intuition, palmistry or astrology. He may acquire the knowledge of scriptures-religion as well, side buy side. A defective line surely show adverse effects.
(7). OORDHV REKHA-VERTICAL LINE  :: OORDHV or Urdh means upwards. It grants upward movement i.e., Salvation, Liberation, assimilation in the Almighty; to sages, relinquished, saints, detached, Yogis or the ones who have fulfilled their duties in accordance with the Shastr-scriptures.
This line which is considered to be a modification of the Life Line may go to the second phalange of the Saturn-middle finger, in the absence of the Life Line. It grants an age of 100 years to the possessor. In fact considering the path of the line it is the Luck Line which bestows SALVATION, MOKSH eternity. It begins at the rascette. On the contrary if begins from the 1st rascette band it may give opposite result. This line is indicative of the highest attainment.
(8). VIDYA DHAR REKHA-DHANILA ::
It starts from the rascette and reaches the top phalange of ring finger. It grants plenty-sufficient wealth to the bearer. This is known as Vidya Dhar Rekha as well since the possessor is a learned man-enlightened.
It is a modification of Sun Line which stands for name-fame-riches. Since it rises to top phalange it grants plenty of every thing. Sun Line stands for education-learning as well and grants one the Ultimate knowledge. However this is rarest of rare phenomenon. 
(9). GOMTI-VIDYA REKHA :: It is a modification of Sun Line which starts from the foot of Rohini-Life Line and travels to the second phalange of the Sun finger. One with this line acquires knowledge of all sciences and arts along with riches.

Contents of these above mentioned blogs are covered under copyright and anti piracy laws. Republishing needs written permission from the author. ALL RIGHTS ARE RESERVED WITH THE AUTHOR.

संतोष महादेव-धर्म विद्या सिद्ध व्यास पीठ (बी ब्लाक, सैक्टर 19, नौयडा)

LEFT HAND-LITTLE FINGER बाँया हाथ-कनिष्ठिका अँगुली  (KARTIKEY SYSTEM कार्तिकेय पद्धति)

LEFT HAND-LITTLE FINGER

बाँया हाथ-कनिष्ठिका अँगुली 

(KARTIKEY SYSTEM  कार्तिकेय पद्धति)

A TREATISE ON PALMISTRY
By :: Pt. Santosh Bhardwaj 

 santoshkipathshala.blogspot.com   santoshsuvichar.blogspot.com  santoshkathasagar.blogspot.com  bhartiyshiksha.blogspot.com  dharmvidya.wordpress.com hindutv.wordpress.com jagatgurusantosh.wordpress.com santoshhastrekhashastr.wordpress.com bhagwatkathamrat.wordpress.com  

 

 

DANDI दण्डी :: दण्डी तु कनिष्ठायाः मूले पर्वान्तमाश्रयेत्। नयज्ञता फलंचास्य नामार्थो बहुसैन्यता॥

 santoshhastrekhashastr.wordpress.com

DANDI दण्डी

रेखा यह छोटी ऊँगली के मूल में उपस्थित होती है और दूसरे और तीसरे पर्व की सन्धि की तरफ़ बढ़ती है। इसके होने से जातक को नायक-नेतृत्व का गुण प्राप्त होता है। इसके नाम के अनुरूप जातक को बड़ी सेना के सेनापति का पद प्राप्त हो सकता है। 

It is found at the foot of the Mercury finger reaching the top of that region. It grants leadership qualities to the possessor. Its name interprets large army.

 santoshhastrekhashastr.wordpress.com

RUTA रुता

RUTA रुता :: रुता कनिष्ठिकामूलात् वामपाश्र्वेन् चोर्ध्वगा। जयप्रदा परस्त्रीणां नाम्ना रोदननामतः॥ 

रुता कनिष्ठिका ऊँगली के मूल से प्रारम्भ होकर बायें हाथ की ओर रहते हुए दूसरे पर्व पर चढ़ती है। यह जातक को नेतृत्व क्षमता प्रदान करती है। जातक के नेतृत्व में सेना को शत्रु पर विजय प्राप्त होती है और शत्रु सेनाओं की स्त्रियाँ रुदन करती हैं। 

It starts from the foot of the little finger and moves upwards towards the left side. It grants victory over the enemy and consequently causes grief to the enemy women. It means weeping.

 santoshhastrekhashastr.wordpress.com

VASTOSHPATI वास्तोष्पति

VASTOSHPATI वास्तोष्पति :: वास्तोष्पतिनार्म रेखा कनिष्ठामूलदेशतः। 

उर्ध्वोन्मुखी दक्षपार्श्वे विचित्राSपूर्वगेहदा॥ 

नामार्थोSत्र फलोक्त्यैव कथितः पूर्वसूरिभिः। 

यह रेखा कनिष्ठिका ऊँगली के मूल से शुरू होकर दायें हाथ की ओर प्रथम पर्व पर जाती है। इसके प्रभाव स्वरूप जातक को सुन्दर सज्जित मकान की प्राप्ति होती है। वास्तु शास्त्र मकान, भवन, मन्दिर निर्माण की प्राचीन भारतीय कला है।

Its present at the foot of the little finger moving upwards on the right side of the finger.The possessor is blessed with a decorated house as a result of it. Vastu stands for the ancient art & science of architecture & engineering connected with building of houses, temples etc.

 KESH GAND STHAL केशगण्डस्थला :: 

 santoshhastrekhashastr.wordpress.com

KESH GAND STHAL केशगण्डस्थला

केशगण्डस्थला रेखा कनिष्ठामूलमध्यगा। ऊर्ध्वोन्मुखी स्वाश्रयस्य क्रमोक्त्र्षयुतं गडुम्॥ कुर्वन्शिरसिन्मार्थः फलोक्त्या समुदीरित:।   

यह रेखा कनिष्ठ ऊँगली के बीचों-बीच उपस्थित होती है। ऊँगली के मूल से प्रारम्भ होकर यह पहले पर्व तक जाती है। इसके प्रभाव स्वरूप जातक के सर में एक उठी हुई गाँठ उत्पन्न हो जाती है। इसके प्रभाव स्वरूप पुत्र और पिता के बीच मतभेद और दूरियाँ पैदा हो जाती हैं, जिससे पिता को तकलीफ़ होती है। 

 santoshhastrekhashastr.wordpress.com

PATI पतिः

This line is placed in the center, starting from the base of little finger, moving to the first phalange. A hump grows over the head of the bearer. This line creates gulf-gap-rift between the bearer and his father, creating difficulties for the father.

PATI  पतिः :: 

पतिः कनिष्ठिकामूलपर्वोर्ध्वोंशगता शिवा। तत्फलं सद्गतिः नाम्ना बहुभर्तृत्वमीरितम्॥ 

रेखा छोटी ऊँगली के निम्न पर्व पर होती है। इसके परिणाम स्वरूप पुरुष जातक की सदगति हो जाती है। स्त्री जातक को यह रेखा एक उत्तम पत्नी का पद और कई बच्चों का मातृत्व प्रदान करती है। 

This is found over the third phalange of the little finger leading man to Kaevaly (कैवल्य) and grants excellent wife hood to the woman with many children.

PANGU पंगुः :: 

 santoshhastrekhashastr.wordpress.com

PANGU पंगुः

पंगुः कनिष्ठिकाममध्यसन्धिरेखासमन्वितः।  तत्फलं पंगुता नाम्ना फलोक्त्याSर्थसस्मीरितः॥ 

पंगु छोटी ऊँगली के मध्य पर्व पर मध्य सन्धि को घेरे रहती है। इसकी उपस्थिति मनुष्य को लंगड़ा-लूला बन देती है।  इसका एक अन्य नाम क्लेशा भी है जो कि मनुष्य को कष्ट देती है। 

 santoshhastrekhashastr.wordpress.com

ANANTAK अनन्तक:

Pangu surrounds the middle juncture of the little finger. It turns the bearer into a lame person. Its known as Kalesh-trouble as well. However, the impact is almost same in both the cases.

ANANTAK अनन्तक: :: 

अनन्तको मध्यपर्वमध्यस्थः निम्नसंस्थितिः। तत्फलं परिदाह: स्यात् क्वचित् तैलादियोगतः॥ क्लेशमात्रं न तु मृति: इति नाम्ना समीरितम्। 

यह गहरी रेखा मध्य पर्व पर स्थित होती है। इसकी वज़ह से जातक तेल से लगी आग से झुलस सकता है परन्तु मृत्यु नहीं होगी।  

This deep cut line is present over the middle phalange of the little finger, indicating danger from fire, caused by inflammable oils etc. It indicates suffering only and not death.

SHRIVALLI श्रीवल्ली :: 

श्रीवल्ली तु कनिष्ठाग्रपर्वसंस्था कृशाकृंतिः। पार्श्वोन्मुखी समृद्धिं च वैरूप्यं च पृयच्छति॥

चरणे व्रणसम्भूतकृमिपीडासमुद्भवः। किञ्च सप्ततिवर्षान्ते मृतिं सा संप्रयच्छति॥

 santoshhastrekhashastr.wordpress.com

SHRIVALLI श्रीवल्ली

यथा वल्ली न त्यजति स्वयं शुष्कमपि द्रुमम्। दद्वत् श्रीरप्यमुं नित्यमिति नामार्थसङ्गति:॥

यह पतली रेखा उलटे हाथ की ओर मुड़ी हुई, ऊँगली के ऊपरी पर्व पर स्थित होगी। इसका धारक व्यक्ति धनी मगर कुरूप होगा। उसके पैरों में अल्सर-घाव हो सकता है, जिसमें कीड़े पड़ने की सम्भावना भी होगी।  जातक की मृत्यु 70-73 वर्ष की आयु में हो जायेगी। 

 santoshhastrekhashastr.wordpress.com

ROHITAM रोहितं

This is present over the top phalange of the little finger. It is thin and tends towards the left. It makes a man rich and give ugly look as well. It causes ulcer in the legs where germs are formed. It may kill the bearer between the age of 70-73.

ROHITAM रोहितं :: 

रोहितं नखपर्यन्ते रक्तवर्णे तु तद्वतः। असृग्वमनं अंगारसंबन्धं चापि तत्फलम्॥ 

लाल लिये हुए यह रेखा ऊँगली के ऊपरी पर्व में पाई जायेगी तथा नाख़ून की ओर झुकी हुई होगी। इसकी उपस्थिति दुर्घटना की सूचक है। जातक को खून की उल्टियाँ भी संभव हैं। ये दोनों ही स्थतियाँ 14-28 वर्ष की आयु में होंगी। 

It red in colour and is present over the top phalange of the little finger and moves till the nail. It leads to accidents as well vomiting of blood possibly between the age of 14-28.

KAMBU कम्बु: :: 

कम्बु: नखबहि:स्था स्यात् रेखा श्वासनिरोधिका। कं वायुः बुस्तु बन्धार्थ: तद्वन्धात्कम्बुरुच्यते॥ 

 santoshhastrekhashastr.wordpress.com

KAMBU कम्बु:

यह रेखा नाख़ून के नीचे या आसपास मौजूद होती है तथा जातक के मन में घुटन पैदा करती है। 

 santoshhastrekhashastr.wordpress.com

SIRA सिरा 

It is present over the lower flanks of the nails and causes suffocation to the bearer.

SIRA सिरा :: 

सिराख्या तदभोभागगामिनी वर्तुलाकृति:।

सिरारोग: तत्फलं स्यात् नामार्थ: स्पष्ट एव हि॥

कम्बु के नीचे पाई जाने वाली यह गोलकार रेखा जातक के तंत्रिका तंत्र को प्रभावित कर उसमें नाड़ी सम्बन्धी बीमारियाँ पैदा करती है।

 santoshhastrekhashastr.wordpress.com

NEERA नीरा

It is found below Kambu in a circular form and causes diseases pertaining to nervous system. 

NEERA नीरा :: 

नीरा कनिष्ठोर्ध्वपर्वबाह्ये शाखाद्वयान्विता।

तत्फलं चिरजीवित्वं नामार्थो निर्गतोSर्थतः॥

पहले पर्व के बाहरी किनारे पर पाई जाने वाली यह रेखा जातक को लम्बी आयु प्रदान करती है। 

This is found on the outermost region of the top phalange of the little finger. It may have two branches. It grants long life to the owner.

 santoshhastrekhashastr.wordpress.com

SWAVRATTA श्र्ववृत्ता

SWAVRATTA श्र्ववृत्ता :: 

श्र्ववृत्ताख्या कनिष्ठाया: मध्यपर्वणि संस्थिता।

वर्तुलोभयपार्श्वस्था रेखाद्वयसमन्वयात्॥ 

प्रकृष्टार्थप्रदा सैषा  बन्धरेखायुता यदि। फलस्यापि न पौष्कल्यं नाम्ना च प्रभुसेवया॥ 

वृत्या च जन्मनयति स्वामीभक्तिं च यच्छति। 

यह रेखा मध्य पर्व की सन्धि के ऊपर दोनों सिरों पर गोलाकर रूप में होती है। यह जातक को वांछित मात्रा में धन-सम्पत्ति प्रदान करती है। यदि इस रेखा के साथ अन्य दो रेखाएँ हों और उनमें से एक पर्व सन्धि हो तो इसकी ताकत काफ़ी कम हो जाती है। जातक अपने स्वामी का कुत्ते के समान वफादार होता है। 

This line is found at the middle phalange of the little finger. Its rounded at the two ends. Two other lines may be found in conjunction with it. It grants the wealth desired by the bearer. If one of the conjunction lines is a line at the juncture of the two phalanges, its power will be diminished considerably. It shows that the bearer will serve his master faithfully like a dog.

 santoshhastrekhashastr.wordpress.com

LAMA लामा

LAMA लामा :: 

लामेति द्विशिखा रेखा कनिष्ठामूलपर्वगा। वाचालत्वं फलं तद्वत क्वचित् अत्यन्तमूकता

लातिमामिति नामार्थः तस्मात् श्रीहीनतोदिता। 

यह शाखान्वित रेखा कनिष्ठा अँगुली के मूल पर्व पर स्थित होती है। जातक के मन में धनवान होने की प्रबल इच्छा होती है। वह या तो एक अच्छा वक्ता अथवा मूक व्यक्ति होता है। 

This is a forked line found at the base phalange of the little finger. One has the desire for the grace of Maa Lakshmi. He may either be a great orator or dumb.

 santoshhastrekhashastr.wordpress.com

MATULANI मातुलानी

MATULANI मातुलानी :: 

मातुलानी तु लामायाः अधःस्यात् न्यूनताप्रदा। नाम्नापि मातुलस्त्रीणां सदा प्रेष्यत्वसूचनात्

लामा के कुछ नीचे मौजूद यह रेखा जातक को बुद्धि-विवेकहीन बनाती है। उसे चाचा के परिवार की स्त्रियाँ नौकर की तरह समझतीं हैं। वह हींन भावना से ग्रस्त रहता है और अपनी इस स्थिति से कभी उबर नहीं पाता। 

This line is located slightly below Lama. It makes the bearer deficient in intelligence-prudence. He will be treated like servants by the women of his uncle’s family. He will never rise above his status & suffer from inferiority complex.

MADHVI माधवी :: 

माधवीस्यात् कनिष्ठायाः पार्श्वाधस्तात् समीपतः। रेखा दक्षिणहस्तस्थमहीस्थानगता कृशा

 santoshhastrekhashastr.wordpress.com

MADHVI माधवी

सत्कर्माणामनुष्ठानं समृद्धिश्चापि तत्फलं। माधवीति च नामस्स्यात् वसन्ते मृतिसूचनात्॥ 

जातक के उलटे हाथ में उपस्थित यह रेखा कनिष्ठा के मूल में पाई जाती है। यह सीधे हाथ में पाई जाने वाली रेखा माही, जो कि इसी स्थान पर पाई जाती है, के समान पतली होती है और उसी के समान फल भी देती है। जातक वैदिक मन्त्र वेत्ता और विधि-विधान का ज्ञाता होता है। उसे सभी प्रकार के सुख उपलब्ध होते हैं। उसकी मृत्यु, रेखा के नाम के अनुकूल वसन्त ऋतु में होती है। 

This thin line is found just below the base phalange of the Mercury finger. It corresponds to Mahi, which is present over the right hand over the same location. One with this line will perform Vedic functions-procedures and will be blessed with all fortunes. He will die during spring season.

 santoshhastrekhashastr.wordpress.com

MAHISHTHA महिष्ठा

MAHISHTHA महिष्ठा :: 

महिष्ठोर्ध्वनमुखी रेखा कनिष्ठामूलपर्वणि। राजप्रियत्वं सौशील्यं फलं नाममहत्वतः

यह रेखा छोटी ऊँगली के निम्न पर्व ऊपर की ओर उठती हुई पाई जाती है। जातक राजा का प्रिय होता है। उसका आचार, व्यवहार, चरित्र उत्तम होता है। इसके नाम से स्पष्ट है, महानता का गुण। जातक के दोनों हाथों में यदि विपरीत लक्षण हों तो वह मात्र 50 वर्ष तक ही जीता है। 

Its present at the lower phalange of the little finger, moving in an upward direction. It bestows the affection of the king and excellent disposition to the owner. The name suggest elevation-greatness. One may survive till 50 years only, if other indications in both the hands are adverse.

 santoshhastrekhashastr.wordpress.com

RUKM KANTHIKA रुक्मकण्ठिका

RUKM KANTHIKA रुक्मकण्ठिका ::  

सा रुक्मकण्ठिका रेखा माध्व्याः स्यादधः स्थिता। वांचितार्थप्रदा नाम्ना स्वर्णप्राप्तिप्रसूचनी॥

यह माधवी के नीचे पाई जाती है और व्यक्ति को वह सब कुछ प्रदान करती है, जो वो चाहता है। इसके नाम से यह स्पष्ट है कि जातक गले में स्वर्ण और आभूषण धारण करेगा। 

 santoshhastrekhashastr.wordpress.com

ROHISHTHA रोहिष्ठा

Its present just a little below Madhvi. It bestows the bearer every thing he desires. Its name suggests that one wears gold or other ornaments in his neck.

ROHISHTHA रोहिष्ठा :: 

रोहिष्ठा तदधःस्थास्यात् धनधान्यप्रदा सदा।

यह रेखा रुक्मकण्ठिका के नीचे पाई जाती है और जातक को प्रचुर धन-धान्य प्रदान करती है। 

This line is found below Rukm Kanthika and grants sufficient wealth and cereals-eatables-food.

सर्वा सामपि संप्रोक्तलक्षणानां ततस्ततः। अन्तरा यदि विच्छेदो रेखाणां  नाश एव चा॥ 

उँगलियों सीधे और उलटे हाथ में पाये जाने निशानों का वर्णन करने वाली रेखाएँ, यदि कटी-फ़टी हों तो समुचित फल नहीं देतीन। ऐसी स्थिति में रेखा का रंग देख कर निर्णय लिया जाता है।Photo 

The chapters describing the lines present over the fingers of both left & the right hands, if there are gaps or breaks in the lines, they denote the destruction of the lines themselves and consequently the desired effects are not observed. In such cases the colour of the line is the deciding factor.

Video link :: https://youtu.be/OVEoYF2iadg

बाँए हाथ-कनिष्ठिका अँगुली पर चिन्ह

Little finger has Mercury just below it, which grants intellect, cleverness and helps in innovations, research. It helps the bearer if its either normal or elevated-developed. 

When exaggerated or depressed it cause negative tendencies in the possessor, who may turn into a cheat, cunning, fraudster.

Recitation of :- “ऊँ बुं बुधाय नम:” and “ॐ गं गणपत्ये नमः” will help the bearer a lot bringing him out of trouble-distress.

Both Ganpati and Mercury grants intellect, wisdom, success in business, trade etc. 

(1). दण्डी :: यह रेखा यह छोटी ऊँगली के मूल में उपस्थित होती है और दूसरे और तीसरे पर्व की सन्धि की तरफ़ बढ़ती है। इसके होने से जातक को नायक-नेतृत्व का गुण प्राप्त होता है। इसके नाम के अनुरूप जातक को बड़ी सेना के सेनापति का पद प्राप्त हो सकता है।

(2). रुता :: रुता कनिष्ठिका ऊँगली के मूल से प्रारम्भ होकर बायें हाथ की ओर रहते हुए दूसरे पर्व पर चढ़ती है। यह जातक को नेतृत्व क्षमता प्रदान करती है। जातक के नेतृत्व में सेना को शत्रु पर विजय प्राप्त होती है और शत्रु सेनाओं की स्त्रियाँ रुदन करती हैं। 

(3). वास्तोष्पति :: यह रेखा कनिष्ठिका ऊँगली के मूल से शुरू होकर दायें हाथ की ओर प्रथम पर्व पर जाती है। इसके प्रभाव स्वरूप जातक को सुन्दर सज्जित मकान की प्राप्ति होती है। वास्तु शास्त्र मकान, भवन, मन्दिर निर्माण की प्राचीन भारतीय कला है।

(4). केशगण्डस्थला :: यह रेखा कनिष्ठ ऊँगली के बीचों-बीच उपस्थित होती है। ऊँगली के मूल से प्रारम्भ होकर यह पहले पर्व तक जाती है। इसके प्रभाव स्वरूप जातक के सर में एक उठी हुई गाँठ उत्पन्न हो जाती है। इसके प्रभाव स्वरूप पुत्र और पिता के बीच मतभेद और दूरियाँ पैदा हो जाती हैं, जिससे पिता को तकलीफ़ होती है।

(5). पति :: रेखा छोटी ऊँगली के निम्न पर्व पर होती है। इसके परिणाम स्वरूप पुरुष जातक की सदगति-कैवल्य की प्राप्ति  हो जाती है। स्त्री जातक को यह रेखा एक उत्तम पत्नी का पद और कई बच्चों का मातृत्व प्रदान करती है। 

 (6). पंगु :: पंगु छोटी ऊँगली के मध्य पर्व पर मध्य सन्धि को घेरे रहती है। इसकी उपस्थिति मनुष्य को लंगड़ा-लूला बन देती है।  इसका एक अन्य नाम क्लेशा भी है जो कि मनुष्य को कष्ट देती है। 

(7). अनन्तक :: यह गहरी रेखा मध्य पर्व पर स्थित होती है। इसकी वज़ह से जातक तेल से लगी आग से झुलस सकता है, परन्तु मृत्यु नहीं होगी।  

(8). श्रीवल्ली :: यह पतली रेखा उलटे हाथ की ओर मुड़ी हुई, ऊँगली के ऊपरी पर्व पर स्थित होगी। इसका धारक व्यक्ति धनी मगर कुरूप होगा। उसके पैरों में अल्सर-घाव हो सकता है, जिसमें कीड़े पड़ने की सम्भावना भी होगी।  जातक की मृत्यु 70-73 वर्ष की आयु में हो जायेगी।

(9). रोहितं :: लाल लिये हुए यह रेखा ऊँगली के ऊपरी पर्व में पाई जायेगी तथा नाख़ून की ओर झुकी हुई होगी। इसकी उपस्थिति दुर्घटना की सूचक है। जातक को खून की उल्टियाँ भी संभव हैं। ये दोनों ही स्थतियाँ 14-28 वर्ष की आयु में होंगी। 

(10). कम्बु :: यह रेखा नाख़ून के नीचे या आसपास मौजूद होती है तथा जातक के मन में घुटन पैदा करती है। 

(11). सिरा :: कम्बु के नीचे पाई जाने वाली यह गोलकार रेखा जातक के तंत्रिका तंत्र को प्रभावित कर उसमें नाड़ी सम्बन्धी बीमारियाँ पैदा करती है।

(12). नीरा :: पहले पर्व के बाहरी किनारे पर पाई जाने वाली यह रेखा जातक को लम्बी आयु प्रदान करती है।

(13). श्र्ववृत्ता  :: यह रेखा मध्य पर्व की सन्धि के ऊपर दोनों सिरों पर गोलाकर रूप में होती है। यह जातक को वांछित मात्रा में धन-सम्पत्ति प्रदान करती है। यदि इस रेखा के साथ अन्य दो रेखाएँ हों और उनमें से एक पर्व सन्धि हो तो इसकी ताकत काफ़ी कम हो जाती है। जातक अपने स्वामी का कुत्ते के समान वफादार होता है। 

(14). लामा :: यह शाखान्वित रेखा कनिष्ठा अँगुली के मूल पर्व पर स्थित होती है। जातक के मन में धनवान होने की प्रबल इच्छा होती है। वह या तो एक अच्छा वक्ता अथवा मूक व्यक्ति होता है। 

(15). मातुलानी ::लामा के कुछ नीचे मौजूद यह रेखा जातक को बुद्धि-विवेकहीन बनाती है। उसे चाचा के परिवार की स्त्रियाँ नौकर की तरह समझतीं हैं। वह हींन भावना से ग्रस्त रहता है और अपनी इस स्थिति से कभी उबर नहीं पाता। 

(16). माधवी :: जातक के उलटे हाथ में उपस्थित यह रेखा कनिष्ठा के मूल में पाई जाती है। यह सीधे हाथ में पाई जाने वाली रेखा माही, जो कि इसी स्थान पर पाई जाती है, के समान पतली होती है और उसी के समान फल भी देती है। जातक वैदिक मन्त्र वेत्ता और विधि-विधान का ज्ञाता होता है। उसे सभी प्रकार के सुख उपलब्ध होते हैं। उसकी मृत्यु, रेखा के नाम के अनुकूल वसन्त ऋतु में होती है। 

(17). महिष्ठा :: यह रेखा छोटी ऊँगली के निम्न पर्व ऊपर की ओर उठती हुई पाई जाती है। जातक राजा का प्रिय होता है। उसका आचार, व्यवहार, चरित्र उत्तम होता है। इसके नाम से स्पष्ट है, महानता का गुण। जातक के दोनों हाथों में यदि विपरीत लक्षण हों तो वह मात्र 50 वर्ष तक ही जीता है। 

(18). रुक्मकण्ठिका :: यह माधवी के नीचे पाई जाती है और व्यक्ति को वह सब कुछ प्रदान करती है, जो वो चाहता है। इसके नाम से यह स्पष्ट है कि जातक गले में स्वर्ण और आभूषण धारण करेगा।

(19). रोहिष्ठा :: यह रेखा रुक्म कण्ठिका के नीचे पाई जाती है और जातक को प्रचुर धन-धान्य प्रदान करती है। 

उँगलियों सीधे और उलटे हाथ में पाये जाने निशानों का वर्णन करने वाली रेखाएँ, यदि कटी-फ़टी हों तो समुचित फल नहीं देतीं। ऐसी स्थिति में रेखा का रंग देख कर निर्णय लिया जाता है। 

Video link :: https://youtu.be/bqZTICC5rNw

LEFT HAND-LITTLE FINGER 

Little finger has Mercury just below it, which grants intellect, cleverness and helps in innovations, research. It helps the bearer if its either normal or elevated-developed.

When exaggerated or depressed it cause negative tendencies in the possessor, who may turn into a cheat, cunning, fraudster.

Recitation of :- “ऊँ बुं बुधाय नम:” and “ॐ गं गणपत्ये नमः” will help the bearer a lot bringing him out of trouble-distress.

Both Ganpati and Mercury grants intellect, wisdom, success in business, trade etc. 

(1). DANDI :: It is found at the foot of the Mercury finger reaching the top of that region. It grants leadership qualities to the possessor. Its name interprets large army.

(2). RUTA :: It starts from the foot of the little finger and moves upwards towards the left side. It grants victory over the enemy and consequently causes grief to the enemy women. It means weeping.

(3). VASTOSHPATI :: Its present at the foot of the little finger moving upwards on the right side of the finger. The possessor is blessed with a decorated house as a result of it. Vastu stands for the ancient art & science of architecture & engineering connected with building of houses, temples etc.

(4). KESH GAND STHAL :: This line is placed in the center, starting from the base of little finger, moving to the first phalange. A hump grows over the head of the bearer. This line creates gulf-gap-rift between the bearer and his father, creating difficulties for the father.

(5). PATI :: This is found over the third phalange of the little finger leading man to Kaevaly (कैवल्य-मोक्ष) and grants excellent wife hood to the woman with many children.

(6). PANGU :: Pangu surrounds the middle juncture of the little finger. It turns the bearer into a lame person. Its known as Kalesh-trouble as well. However, the impact is almost same in both the cases.

(7). ANANTAK :: This deep cut line is present over the middle phalange of the little finger, indicating danger from fire, caused by inflammable oils etc. It indicates suffering only and not death.

(8). SHRIVALLI :: This is present over the top phalange of the little finger. It is thin and tends towards the left. It makes a man rich and give ugly look as well. It causes ulcer in the legs where germs are formed. It may kill the bearer between the age of 70-73.

(9). ROHITAM  :: It red in colour and is present over the top phalange of the little finger and moves till the nail. It leads to accidents as well vomiting of blood possibly between the age of 14-28.

(10). KAMBU :: It is present over the lower flanks of the nails and causes suffocation to the bearer.

(11). SIRA  :: It is found below Kambu in a circular form and causes diseases pertaining to nervous system.

(12). NEERA :: This is found on the outermost region of the top phalange of the little finger. It may have two branches. It grants long life to the owner.

(13). SWAVRATTA :: This line is found at the middle phalange of the little finger. Its rounded at the two ends. Two other lines may be found in conjunction with it. It grants the wealth desired by the bearer. If one of the conjunction lines is a line at the juncture of the two phalanges, its power will be diminished considerably. It shows that the bearer will serve his master faithfully like a dog.

(14). LAMA :: This is a forked line found at the base phalange of the little finger. One has the desire for the grace of Maa Lakshmi. He may either be a great orator or dumb.

(15). MATULANI :: This line is located slightly below Lama. It makes the bearer deficient in intelligence-prudence. He will be treated like servants by the women of his uncle’s family. He will never rise above his status & suffer from inferiority complex.

(16). MADHVI :: This thin line is found just below the base phalange of the Mercury finger. It corresponds to Mahi, which is present over the right hand over the same location. One with this line will perform Vedic functions-procedures and will be blessed with all fortunes. He will die during spring season.

(17). MAHISHTHA :: Its present at the lower phalange of the little finger, moving in an upward direction. It bestows the affection of the king and excellent disposition to the owner. The name suggest elevation-greatness. One may survive till 50 years only, if other indications in both the hands are adverse.

(18). RUKM KANTHIKA :: Its present just a little below Madhvi. It bestows the bearer every thing he desires. Its name suggests that one wears gold or other ornaments in his neck.

(19). ROHISHTHA :: The chapters describing the lines present over the fingers of both left & the right hands, if there are gaps or breaks in the lines, they denote the destruction of the lines themselves and consequently the desired effects are not observed. In such cases the colour of the line is the deciding factor.