MERCURY बुध :: PALMISTRY हस्त रेखा शास्त्र

 

MERCURY बुध 

A TREATISE ON PALMISTRY

By :: Pt. Santosh  Bhardwaj  

dharmvidya.wordpress.com hindutv.wordpress.com jagatgurusantosh.wordpress.com santoshhastrekhashastr.wordpress.com bhagwatkathamrat.wordpress.com santoshkipathshala.blogspot.com   santoshsuvichar.blogspot.com  santoshkathasagar.blogspot.com  bhartiyshiksha.blogspot.com

 An image of the planet Mercury (Reuters / NASA / Johns Hopkins University Applied Physics Laboratory / Carnegie Institution of Washington / Handout)This mount is located at the root of the small finger. It shows materialistic prosperity and affluence. One with properly developed-normal Mercury, is clever and crafty. A square mark on it protects the bearer from vices.The bearer is well versed with human psychology and is expert in the art of influencing the people. One with this faculty achieves success in business, sciences, research-inventions-innovations. In case the Mercury is protruded-undeveloped, the bearer is after money and the main aim of his life is to amass wealth. He is adept in cheating and shows criminal tendencies. He do not mind breaking the law. If the Mount is absent (rarest of rare phenomenon) in the palm of a person then the person passes his life in poverty. Exaggerated Mercury may lead to frauds, scams and financial misappropriations-crimes.

One is blessed with high degree of analytic power, cleverness, research, innovations. Mercury is connected with imprisonment, conspiracy, theft. One may be a congenital liar.

DEVELOPED MERCURY (Uniform, centrally located, absence of crisscross lines-grid-crosses, the little finger crosses the third phalange of Sun finger) :: One will deal in oil, gram, chemicals, or research work. Such people may be found working as cook as well.

DEVELOPED MERCURY, GOOD HAND :: One is blessed with special talent and progresses by virtue of his intelligence & prudence. He may be a scientist, innovator, researcher, orator, leader or a writer blessed with the power to argue. Such a person turn out to be good lawyer.

DEVELOPED MERCURY, DEFECTIVE LINES, HAND NOT GOOD :: The bearer will utilise his intelligence for for crime i.e., theft, conspiracy, telling lies, antisocial acts.

DEVELOPED MERCURY, DEFECTIVE LINES, HAND NOT GOOD, CROOKED MERCURY FINGER :: The possessor will be destructive by nature, will be busy planning and executing notoriety, ready to do destructive work all the time against the people and society.

DEVELOPED MERCURY, DEFECTIVE LINES, HAND NOT GOOD, CROOKED MERCURY FINGER, JUPITER FINGER SMALL :: More good is the Line of Head, more the possessor get involved destructive activities. He will be busy designing, planning and executing notoriety. He always will be ready & willing to go against the society.

DEVELOPED MERCURY, GOOD HAND, TWISTED MERCURY FINGER, EXCELLENT LINE OF HEAD :: One will perform duties related to use of mental abilities. He may a lawyer, critic, spy-detective or a high ranking police personnel, highly placed civil services officer  or an orator. He will have firm determination.

DEVELOPED MERCURY, LINE OF HEAD & LINE OF HEART PARALLEL, SUN LINE PRESENT, OTHER INDICATIONS IN THE HAND ARE GOOD :: One will make new discoveries, improve existing technology or he may a scientist, discoverer, innovator.

DEVELOPED MERCURY, LINE OF HEAD & LINE OF HEART PARALLEL, DEFECTIVE HAND :: One will misuse his ability-excellence for wretchedness, vices.

DEVELOPED MERCURY, MERCURY FINGER CROSSES THIRD PHALANGE OF SUN FINGER, NAIL OF MERCURY FINGER SMALL :: One will deal with clothing of green colour or vegetation-Ayurvedic medicines.

MERCURY, SUN AND LUNA DEVELOPED :: One will excel in the knowledge of medicines.

SMALL NAIL OF MERCURY FINGER, DOUBLE LINE OF HEAD OR CROOKED MERCURY FINGER, ONE LINE OF HEAD CLOSE TO JUPITER :: One will be an expert in analysis jewels or ornaments.

SMALL NAIL OF MERCURY FINGER, DOUBLE LINE OF HEAD OR TWISTED MERCURY FINGER, ONE LINE OF HEAD CLOSE TO JUPITER, JUPITER DEVELOPED :: One will be a magnificent organiser or a manager and occupy his office posts.

GOOD HAND WITH MOLE OVER MERCURY :: One may be a writer or press reporter. He may have to suffer due to theft or by poisoning.

MOLE OVER MERCURY, INFERIOR HAND :: One will be a congenital lair and thief. he will be endangered for committing theft and may be poisoned.

CROSS OVER MERCURY :: One will be a lair and a thief, if its confirmed by other indications.

CROSS OVER MERCURY, TWISTED-CROOKED FINGERS :: One will be a congenital lair.

CROSS OVER LOWER-THIRD PHALANGE OF MERCURY FINGER :: One will remain unmarried.

GRID OVER MERCURY, DEVELOPED HAND :: One would use his intelligence for diplomatic purposes for the sake of society his country.

GRID OVER MERCURY LOW CATEGORY HAND :: One will be a conspirator and use his intelligence for ulterior motives with bad intentions. his aim life would be to tease harm others.

TRIANGLE OVER MERCURY :: Strong political-business will.

STAR OVER MERCURY :: Auspicious omen. One will be successful businessman, doctor, scientist, writer, researcher-innovator or a publisher.

CIRCLE OVER MERCURY :: Sudden death or death by poisoning.

THREE HORIZONTAL LINES OVER MERCURY :: Failure in business, theft or loss of money-wealth.

PLUS OR CROSS SIGN OVER MERCURY :: Crookedness, deception and a flatterer.

SQUARE OVER MERCURY :: Protection from mental fatigue, financial losses.

ONE VERTICAL LINE OVER MERCURY :: Exceptional success in financial matters.

TWO VERTICAL LINES OVER MERCURY :: Two sources of income.

THREE VERTICAL LINES OVER MERCURY ::  One may be blessed with the the knowledge of medicines or chemistry. He will be a successful dealer of chemicals or succeed in hotel industry. His progeny will either be a chemist or medical practitioner.

MORE THAN THREE VERTICAL LINES OVER MERCURY :: One will achieve more success with more labour, devotion to work-job-business. His hand get fractured and his body may be wounded in childhood.

बुध कनिष्ठा अँगुली  के नीचे और हृदय रेखा के ऊपर स्थित होता है। इसका सम्बन्ध जातक की परख, बुद्धिमत्ता, चालाकी, लांछन, जेल, षड़यंत्र, खोज, वाणी का प्रभाव, विवेचनात्मक ज्ञान आदि से है।

उत्तम बुध (केंद्र स्थित, विकसित, सुंदर, अधिक रेखाएँ न हों, कनिष्ठा अनामिका के तीसरे पौर से ऊपर निकली हुई हो) :: जातक तेल, चने, रसायन या शोध सम्बन्धी कार्यों में रूचि लेगा। ऐसे जातक खाना बनाने का कार्य करते हुए भी देखे जाते है।

उत्तम बुध, उत्तम हाथ :: जातक विशिष्ट बौद्धिक क्षमा से युक्त होता है और बुद्धि के बल पर उन्नति करता है। वह वैज्ञानिक, शोध करता, व्यवसायी, राजनेता, वक्ता, साहित्यकार और तार्किक कौशल से युक्त होता है। ऐसा जातक अच्छा वकील भी हो सकता है।

उत्तम बुध, रेखाओं में दोष, हाथ उत्तम नहीं :: अच्छी बौद्धिक क्षमता का प्रयोग जातक चोरी, छल-छंद, षड़यंत्र, झूठ बोलना, समाज विरोधी कार्यों में करता है।

उत्तम बुध, रेखाओं में दोष, हाथ उत्तम नहीं, अँगुली टेढ़ी :: जातक खुराफ़ाती स्वभाव का होगा। उसको हर वक्त शैतानी सूझेगी। वह समाज के विरुद्ध हर किस्म का गलत काम करने को तैयार रहेगा।

उत्तम बुध, रेखाओं में दोष, हाथ उत्तम नहीं, अँगुली टेढ़ी, वृहस्पति की अँगुली छोटी :: जातक की मस्तिष्क रेखा जितनी अच्छी होगी, वह उतना ही अधिक असामाजिक कार्यों में लगा रहने वाला चतुर व्यक्ति होगा, मगर पकड़ में नहीं आयेगा। देश-समाज के दुश्मन, षडयंत्रकारी इससे युक्त होते हैं।

बुध उन्नत, हाथ उत्तम, कनिष्ठा तिरछी, मस्तिष्क रेखा बहुत अच्छी :: जातक बौद्धिक कार्य करता है। वह वकील, तार्किक-आलोचक, गुप्तचर-जासूस, उच्च पदासीन पुलिस वाला, बड़ा प्रसाशनिक अधिकारी या फिर एक उत्तम वक्ता हो सकता है। उसकी परख शक्ति भी उन्नत होगी। वह निश्चयात्मक बुद्धि से सम्पन्न और कार्य कुशल व्यक्ति होगा।

उन्नत बुध, मस्तिष्क रेखा और हृदय रेखा समानांतर, सूर्य रेखा उपस्थित, अन्य लक्षण उत्तम :: जातक शोध कार्य-अविष्कार करेगा, पहले से बनी वस्तुओं में सुधार करेगा या उन्हें उन्नत करेगा। जातक वैज्ञानिक, अविष्कारक या नई तकनीक पैदा करने में माहिर होगा।

उन्नत बुध, मस्तिष्क रेखा और हृदय रेखा समानांतर, सूर्य रेखा उपस्थित, दोषपूर्ण हाथ-लक्षण :: जातक अपनी क्षमताओं का निकृष्ट कार्यों हेतु दुरूपयोग करेगा।

बुध उन्नत, बुध की अँगुली सूर्य की अँगुली के तीसरे पौरूए से आगे, बुध का नाख़ून छोटा :: जातक हरे रंग के कपड़े, हरी वस्तुओं या वनस्पतिओं में रूचि रखेगा।

बुध, सूर्य और चंद्र उन्नत :: जातक औषधि ज्ञान में दक्षता हासिल करेगा।

बुध का नाख़ून छोटा, मस्तिष्क रेखा दोहरी या बुध की अँगुली टेढ़ी, एक मस्तिष्क रेखा वृहस्पति के पास से निकली हो :: जातक जौहरी या पारखी होगा।

बुध का नाख़ून छोटा, मस्तिष्क रेखा दोहरी या बुध की अँगुली टेढ़ी, एक मस्तिष्क रेखा वृहस्पति के पास से निकली हो, वृहस्पति उन्नत :: जातक उत्तम कोटि का प्रबन्धक और उच्च पदासीन होगा।

बुध पर तिल, हाथ उत्तम :: जातक पत्रकार या लेखक होगा। उसे चोरी से हानि और जहर से भय उपस्थित होता है।

बुध पर तिल, निम्न कोटि का हाथ :: जातक झूठ बोलने वाला और चोर होता है। उसे चोरी से हानि और जहर से भय उपस्थित होता है।

बुध पर गुणक चिन्ह :: जातक झूठा और चोर हो सकता है। इसकी पुष्टि अन्य लक्षणों से भी करनी चाहिये।

बुध पर गुणक चिन्ह, अँगुलियाँ टेढ़ी :: जातक झूठ बोलने वाला व्यक्ति होगा।

बुध की तीसरी अँगुली के तीसरे पौरूए पर गुणक चिन्ह :: जातक अविवाहित रहेगा।

बुध पर जाली, उत्तम हाथ :: जातक अपनी बुद्धि, कुटिलता का उपयोग देश-समाज के हित में करेगा।

बुध पर जाली, निम्न कोटि का हाथ :: जातक बुद्धि का प्रयोग कुटिलता में करेगा। वह षडयंत्रकारी होता है। दूसरों को सताना उसका ध्येय होता है।

बुध पर त्रिभुज :: जातक उच्च कोटि का वक्ता होगा. वह भाषण देने में माहिर, श्रोताओं को मंत्र मुग्ध करने और चित्त को हरने वाला होगा।

बुध पर तारे का चिन्ह :: शुभ लक्षण। जातक को व्यवसाय-व्यापार, चिकित्सा के क्षेत्र, वैज्ञानिक उपलब्धि, नवीन खोज-अनुसंधान-संशोधन अथवा एक लेखक, प्रकाशक के रूप में सफलता।

बुध ओर वृत्त  चिन्ह :: अचानक मृत्यु या जहर से मृत्यु।

बुध पर तीन पड़ी रेखाएँ :: व्यापार में असफलता, चोरी या आर्थिक नुकसान की संभावना।

बुध पर एक खड़ी रेखा :: व्यापार में अद्वितीय सफलता।

बुध पर दो खड़ी रेखाएँ :: आय के दो स्त्रोत्र।

बुध पर तीन खड़ी रेखाएँ :: जातक को रसायन या औषधियों का ज्ञान होगा। वह रसायनो का कारोबार या होटल सम्बन्धी कार्य करेगा। उसकी संतान चिकित्सक या रसायनवेत्ता होगी।

बुध पर तीन से अधिक खड़ी रेखाएँ :: जातक के हाथ में चोट लग सकती है और हाथ टूट सकता है। बचपन में शरीर के किसी भी भाग में चोट लग सकती है। वह जितना ज्यादा परिश्रम करेगा उतनी ही अधिक सफलता उसे प्राप्त होगी।

बुध पर धन या गुणक चिन्ह :: जातक धूर्त, धोखेबाज, चापलूस किस्म का व्यक्ति होगा।

बुध पर वर्ग चिन्ह :: मानसिक थकान धन हानि से सुरक्षा।

Photo

LOCATION :: NOIDA UP. (NCR-DELHI) INDIA

SUN सूर्य :: PALMISTRY हस्त रेखा शास्त्र

 

SUN सूर्य 

A TREATISE ON PALMISTRY 

By :: Pt. Santosh  Bhardwaj  

santoshkipathshala.blogspot.com
santoshsuvichar.blogspot.com santoshkathasagar.blogspot.com bhartiyshiksha.blogspot.com santoshhindukosh.blogspot.com  dharmvidya.wordpress.com hindutv.wordpress.com jagatgurusantosh.wordpress.com santoshhastrekhashastr.wordpress.com 
bhagwatkathamrat.wordpress.com

Its  is located at the base of the Sun-Apollo finger, over the Heart Line. This is indicative of the success, name, fame, defamation, relationship, eyes, development of skills in crafts, interest in spirituality and efforts to reach the truth, wealth, honour, respect, vehicles etc. Image result for the solar system images

Prominence of Sun awards genius and fame. One may reach a very high status in life if the mount is well-developed with pink colour. Such people are of cheerful nature and work in close co-operation with friends. They are successful as Artists, Expert Musicians and Painters. They are inborn genius. They are honest in their dealings and are completely materialistic. Highly developed Mount indicates self-confidence, gentleness, kindness and grandeur. He will face trouble at the age of 49th and 50th years. If Sun is bad, he have face more problems at the age 49th year but 50th year will not be that much troublesome.

If it is not prominent, one would be interested in beauty. But he would not be able to succeed in this field.

Exaggerated Mount makes one egoistic-proudy or a flatterer. He would be having friends from the lower sections. He is extravagant and quarrelsome and may not be successful in life.

If the Mount is absent, then the person would be dull, foolish-ignorant leading an ordinary life.

DEVELOPED SUN :: One will have name, fame and respect, kingly grandeur, relations with high profile people in power. He will be ambitious, ready to help others, with liberal temperament. He may have agriculture, farming, horticulture, animal breeding, dairy business or business pertaining to food art objects or cloths.

DEVELOPED SUN, GOOD SATURN, TWISTED SUN FINGER :: One will have interest in agriculture, farming, horticulture, animal breeding or dairy business.

DEVELOPED SUN, BOTH SUN & SATURN FINGERS TWISTED :: One will achieve success in agriculture and related ventures.

DEVELOPED SUN, SPATULATE HAND :: One will take more interest in business pertaining to food.

DEVELOPED SUN, DEVELOPED JUPITER :: One will establish food factory.

DEVELOPED SUN, DEVELOPED MERCURY ::  One will have interest in chemicals or medicines related businesses.

SUN & VENUS DEVELOPED :: One will deal with cinema or hotel business.

SUN & VENUS DEVELOPED, STRAIGHT FINGER & DEFECT FREE SUN LINE :: One will have name, fame & success pertaining to hotel & cinema business.

DEVELOPED SUN WITH GOOD SUN LINE, LUCK LINE RISES OVER LUNA & REACHES SATURN :: One may be a union.

DEVELOPED SUN WITH GOOD SUN LINE, LUCK LINE RISES OVER LUNA & REACHES SATURN, MEDIUM HAND :: One may be a union leader with oratory.

DEVELOPED SUN WITH STRAIGHT FINGERS :: Sun will have special significance in one’s life. Events pertaining to Sun will show their impact like fame, defame, wealth,crafts etc. 5th, 6th, 14th, 22nd, 44th, 50th year in his life will be more eventful.

DEPRESSED SUN, TWISTED FINGER OR CRISS CROSS LINES OVER SUN ::  One will have erratic temperament-behaviour. He will show off and quarrelsome by nature. He will have numerous chances-occasions of defamation.

MANY LINE OVER SUN WITH GOOD HAND :: One will be very busy.

MANY LINES OVER SUN, HAND IS NOT GOOD :: Undue, unwanted busyness and erratic behaviour.

CIRCLE OVER SUN :: One will get name, fame and honour.

CIRCLE OVER SUN, HEART LINE AND SUN ARE DEFECTIVE :: Eye trouble-defect.

TRIANGLE OVER SUN :: One will be liberal by nature and construct a house. More triangles more houses or one many make modifications-additions in the same house, many times. In case, he has agricultural land, he will have tube well and all necessary equipment.

VERTICAL LINES OVER SUN :: Each line will show a source of income, confirmed by Luck Line.

VERTICAL LINES, NARROW-THIN HAND :: More lines, more earning hands in the family.

FISH FORMATION OVER SUN, OVER RIGHT HAND :: One will be liberal and donate money, obviously a rich person. This formation is made by at least 4 lines, will moves outwards after the formation of a quadrangle-square.

MOLE OVER SUN :: One will be rich. He will face defamation, initially but later he will get name and fame.

FISH FORMATION OVER SUN, OVER LEFT HAND :: Family members of the bearer will be liberal and donate money to needy & poor.

सूर्य अनामिका अर्थात तीसरी अँगुली के नीचे, ह्रदय रेखा के ऊपर है। इसका सम्बन्ध प्रसिद्धि, बदनामी, रिश्तेदारी धन-सम्पत्ति और आँख, शिल्प, सम्बन्धी दक्षता, तत्व ज्ञान-रुचि और अनुसंधान  से है। जातक को 49वें  और 50वें साल में परेशानी झेलनी होगी। सूर्य दोषपूर्ण हो तो 49 वें वर्ष में अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। 50 वें साल में उतनी समस्याएँ नहीं आयेंगी।

उन्नत सूर्य :: जातक सम्मान और प्रसिद्धि को महत्व देने वाला, महत्वाकांक्षी, राजसी शान-शौकत, सम्पत्ति का निर्माण करने वाला, बड़े लोगों से मेल-जोल रखने वाला, उदार प्रवृति और दूसरों की सहायता करने वाला होगा।जातक खेती, कला, खाने-पीने, कपड़े आदि का व्यवसाय करने वाला होगा।

उन्नत सूर्य, शनि अच्छा, सूर्य की अँगुली तिरछी :: जातक कृषि सम्बन्धी कार्यों में रुचि लेगा।

उन्नत सूर्य, शनि और सूर्य दोनों की अँगुली सीधी :: कृषि कार्यों में विशेष सफलता।

उन्नत सूर्य, चमसाकार हाथ (बनावट चमचे जैसी, अँगुलिया भी चमचे की आकृति वाली अर्थात चौड़ी, अँगुलियों के बीच में छिद्र, अंगुलियाँ टेढ़ी-मेढ़ी नहीं) :: जातक खाने-पीने के व्यापार में अधिक रुचि लेगा।

उन्नत सूर्य, वृहस्पति उत्तम :: जातक खाने-पीने की वस्तुओं का कारखाना लगायेगा।

उन्नत सूर्य, बुध उत्तम :: जातक रसायन, औषधि सम्बन्धी कार्यों में रुचि रखेगा।

सूर्य और शुक्र उत्तम :: जातक सिनेमा या होटल सम्बन्धी कार्य करेगा।

सूर्य और शुक्र उत्तम, सूर्य की अँगुली सीधी, निर्दोष सूर्य रेखा :: जातक को सिनेमा या होटल सम्बन्धी कार्यों में बहुत सफलता और प्रसिद्धि मिलेगी।

उत्तम सूर्य और सूर्य रेखा, भाग्य रेखा चंद्र से निकल कर शनि पर :: जातक जन प्रतिनिधि-नायक होगा।

उत्तम सूर्य और सूर्य रेखा, भाग्य रेखा चंद्र से निकल कर शनि पर, हाथ मध्यम :: जातक श्रमिक संघ की गतिविधियों माँ शामिल होगा और भाषण देने में निपुण होगा।

उन्नत सूर्य, अंगुली सीधी :: जातक के जीवन में सूर्य का विशेष महत्व होगा। सूर्य से सम्बन्ध (प्रसिद्धि, बदनामी, रिश्तेदारी धन-सम्पत्ति और आँख, शिल्प, सम्बन्धी दक्षता, तत्व ज्ञान-रुचि और अनुसंधान) रखने वाले फल और  वर्ष (5, 6, 14, 22, 44, 50) विशेष प्रभाव दिखायेंगे।

सूर्य बैठा हुआ, अंगुली तिरछी या सूर्य पर कटी-फटी रेखाएँ :: जातक चिड़चिड़ा, अधिक दिखावा करने वाला, झगड़ालू होगा। जीवन में बदनामी के अवसर अवश्य आयेंगे।

सूर्य पर अधिक रेखाएँ, हाथ अच्छा :: जातक बहुत व्यस्त रहने वाला होगा।

सूर्य पर अधिक रेखाएँ, हाथ अच्छा  नहीं :: व्यर्थ की व्यस्तता और चिड़चिड़ापन।

सूर्य पर वृत्त :: जातक यशस्वी होगा।

सूर्य पर वृत्त, हृदय रेखा और सूर्य रेखा में दोष :: जातक की आँखों में दोष होगा।

सूर्य पर त्रिभुज :: जातक उदार और सम्पत्ति का निर्माण करने वाला होगा। जितने त्रिभुज होंगे उतनी ही सम्पत्तियों का निर्माण वह करेगा या एक ही सम्पत्ति अपर एक से अधिक बार कार्य करायेगा। खेती होने पर नलकूप और अन्य यंत्र लगायेगा।

सूर्य पर खड़ी रेखाएँ :: प्रत्येक रेखा एक आय का साधन दिखाती है। शनि पर मौजूद रेखाएँ इसकी पुष्टि करेंगी।

सूर्य पर खड़ी रेखाएँ, हाथ पतला :: जितनी रेखाएँ होंगी, घर में उतने ही कमाने वाले होंगे।

सूर्य पर तिल :: जातक धनी होगा. पहले बदनामी और फिर बाद में प्रसिद्धि होगी।

सूर्य पर मत्स्य रेखा, दाँये हाथ में :: जातक उदार और दानवीर होंगे।

सूर्य पर मत्स्य रेखा, बायें हाथ में :: जातक के कुटुम्ब के व्यक्ति उदार और दानवीर होंगे।

GRID OVER SUN :: One has over confidence in him, due to which he may be involved in a dangerous accident. He should be extremely careful-cautious while driving. Presence of this sign over the juncture of Mercury, Sun and the Mental Mars pushes one to peak in politics but sinks to bottom as well, like jag Jeevan Ram and Mrs. Bhandar Nayke-ex Prime Minister of Shri Lanka-Ceylon.

सूर्य  शान्ति के उपाय :: वेदों में भगवान् सूर्य को चराचर जगत की आत्मा माना गया है। सूर्य से ही इस पृथ्वी पर जीवन है। सूर्य का अर्थ है सर्व प्रेरक, सर्व प्रकाशक। सर्व प्रवर्तक होने से भगवान् सूर्य सर्व कल्याणकारी हैं। ऋग्वेद में देवताओं में भगवान् सूर्य को महत्वपूर्ण स्थान प्रदान किया गया है और उन्हें परमात्मा का अंश माना गया है। यजुर्वेद ने “चक्षो सूर्यो जायत” कह कर भगवान् सूर्य को परमात्मा परब्रह्म परमेश्वर का नेत्र माना है। छान्दोग्यपनिषद में भगवान् सूर्य को प्रणव निरूपित कर उनकी ध्यान साधना से पुत्र प्राप्ति का लाभ बताया गया है। ब्रह्मवैर्वत पुराण में भी भगवान् सूर्य को परमात्मा स्वरूप माना गया है। गायत्री मंत्र सूर्य परक ही है। सूर्योपनिषद में सूर्य को ही संपूर्ण जगत की उत्पत्ति का एक मात्र कारण निरूपित किया गया है और उन्ही को संपूर्ण जगत की आत्मा तथा ब्रह्म बताया गया है। सूर्योपनिषद की श्रुति के अनुसार संपूर्ण जगत की सृष्टि तथा उसका पालन भगवान् सूर्य ही करते है। भविष्य पुराण में भगवान् ब्रह्मा और भगवान् विष्णु के मध्य एक संवाद में सूर्य पूजा एवं मन्दिर निर्माण का महत्व समझाया गया है। पुराणों में यह आख्यान भी मिलता है कि ऋषि दुर्वासा के शाप से कुष्ठ रोग ग्रस्त भगवान् श्री कृष्ण पुत्र साम्ब ने सूर्य की आराधना कर इस भयंकर रोग से मुक्ति पायी थी। 

शुकदेव जी महाराज ने कहा :- भूलोक तथा द्युलोक के मध्य में अन्तरिक्ष लोक है। इस द्युलोक में सूर्य भगवान नक्षत्र तारों के मध्य में विराजमान रह कर तीनों लोकों को प्रकाशित करते हैं। उत्तरायण, दक्षिणायन तथा विषुक्त नामक तीन मार्गों से चलने के कारण कर्क, मकर तथा समान गतियों के छोटे, बड़े तथा समान दिन रात्रि बनाते हैं। जब भगवान सूर्य मेष तथा तुला राशि पर रहते हैं तब दिन रात्रि समान रहते हैं। जब वे वृष, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशियों में रहते हैं तब क्रमशः रात्रि एक-एक मास में एक-एक घड़ी बढ़ती जाती है और दिन घटते जाते हैं। जब सूर्य वृश्चिक, मकर, कुम्भ, मीन ओर मेष राशि में रहते हैं तब क्रमशः दिन प्रति मास एक-एक घड़ी बढ़ता जाता है तथा रात्रि कम होती जाती है।

सूर्य की परिक्रमा का मार्ग मानसोत्तर पर्वत पर इंक्यावन लाख योजन है। मेरु पर्वत के पूर्व की ओर इन्द्रपुरी है, दक्षिण की ओर यमपुरी है, पश्चिम की ओर वरुणपुरी है और उत्तर की ओर चन्द्रपुरी है। मेरु पर्वत के चारों ओर सूर्य परिक्रमा करते हैं इस लिये इन पुरियों में कभी दिन, कभी रात्रि, कभी मध्याह्न और कभी मध्यरात्रि होता है। सूर्य भगवान जिस पुरी में उदय होते हैं उसके ठीक सामने अस्त होते प्रतीत होते हैं। जिस पुरी में मध्याह्न होता है उसके ठीक सामने अर्ध रात्रि होती है।

सूर्य भगवान की चाल पन्द्रह घड़ी में सवा सौ करोड़ साढ़े बारह लाख योजन से कुछ अधिक है। उनके साथ-साथ चन्द्रमा तथा अन्य नक्षत्र भी घूमते रहते हैं। सूर्य का रथ एक मुहूर्त (दो घड़ी) में चौंतीस लाख आठ सौ योजन चलता है। इस रथ का संवत्सर नाम का एक पहिया है जिसके बारह अरे (मास), छः नेम, छः ऋतु और तीन चौमासे हैं। इस रथ की एक धुरी मानसोत्तर पर्वत पर तथा दूसरा सिरा मेरु पर्वत पर स्थित है। इस रथ में बैठने का स्थान छत्तीस लाख योजन लम्बा है तथा अरुण नाम के सारथी इसे चलाते हैं। हे राजन्! भगवान भुवन भास्कर इस प्रकार नौ करोड़ इंक्यावन लाख योजन लम्बे परिधि को एक क्षण में दो सहस्त्र योजन के हिसाब से तह करते हैं।”

सूर्य के रथ का विस्तार नौ हजार योजन है। इससे दुगुना इसका ईषा-दण्ड (जूआ और रथ के बीच का भाग) है। इसका धुरा डेड़ करोड़ सात लाख योजन लम्बा है, जिसमें पहिया लगा हुआ है। उस पूर्वाह्न, मध्याह्न और पराह्न रूप तीन नाभि, परिवत्सर आदि पांच अरे और षड ऋतु रूप छः नेमि वाले अक्षस्वरूप संवत्सरात्मक चक्र में सम्पूर्ण कालचक्र स्थित है। सात छन्द इसके घोड़े हैं: गायत्री, वृहति, उष्णिक, जगती, त्रिष्टुप, अनुष्टुप और पंक्ति। इस रथ का दूसरा धुरा साढ़े पैंतालीस सहस्र योजन लम्बा है। इसके दोनों जुओं के परिमाण के तुल्य ही इसके युगार्द्धों (जूओं) का परिमाण है। इनमें से छोटा धुरा उस रथ के जूए के सहित ध्रुव के आधार पर स्थित है और दूसरे धुरे का चक्र मानसोत्तर पर्वत पर स्थित है।

मानसोत्तर पर्वत के पूर्व में इन्द्र की वस्वौकसारा स्थित है। इस पर्वत के पश्चिम में वरुण की संयमनी स्थित है। इस पर्वत के उत्तर में चंद्रमा की सुखा स्थित है। इस पर्वत के दक्षिण में यम की विभावरी स्थित है।[श्रीमदभागवत पुराण]

ज्योतिष में सूर्य को आत्मा का कारक माना गया है। सूर्य से सम्बन्धित नक्षत्र कृतिका उत्तराषाढा और उत्तराफ़ाल्गुनी हैं। यह भचक्र की पाँचवीं राशि सिंह का स्वामी है। सूर्य पिता का प्रतिधिनित्व करता है। लकड़ी, मिर्च, घास, हिरन, शेर, ऊन, स्वर्ण, आभूषण, ताँबा आदि का भी कारक है। मन्दिर सुन्दर महल जंगल किला एवं नदी का किनारा इसका निवास स्थान है। यह शरीर में पेट, आँख, हृदय और चेहरे का प्रतिधिनित्व करता है। इसके प्रतिकूल प्रभाव से आँख, सिर, रक्तचाप, गंजापन एवं बुखार सम्बन्धी बीमारियाँ होती हैं। सूर्य की जाति क्षत्रिय है। शरीर की बनावट सूर्य के अनुसार मानी जाती है। हड्डियों का ढाँचा सूर्य के क्षेत्र में आता है। सूर्य का अयन 6 माह का होता है। 6 माह यह दक्षिणायन यानी भूमध्य रेखा के दक्षिण में मकर वृत पर रहता है और 6 माह यह भूमध्य रेखा के उत्तर में कर्क वृत पर रहता है। इसका रंग केसरिया है। धातु, ताँबा और रत्न माणिक उप रत्न लाडली हैं। यह पुरुष ग्रह है। 

इससे आयु की गणना 50 साल मानी जाती है। सूर्य अष्टम मृत्यु स्थान से सम्बन्धित होने पर मौत आग से मानी जाती है। सूर्य सप्तम दृष्टि से देखता है। सूर्य की दिशा पूर्व है। सबसे अधिक बली होने पर यह राजा का कारक माना जाता है। सूर्य के मित्र चन्द्र मंगल और गुरु हैं। शत्रु शनि और शुक्र हैं। समान देखने वाला ग्रह बुध है। सूर्य की विंशोत्तरी दशा 6 साल की होती है। सूर्य गेंहू, घी, पत्थर, दवा और माणिक्य पदार्थो पर अपना असर डालता है। पित्त रोग का कारण सूर्य ही है। 

वनस्पति जगत में लम्बे पेड़ का कारक सूर्य है। मेष के 10 अंश पर उच्च और तुला के 10 अंश पर नीच माना जाता है। सूर्य का भचक्र के अनुसार मूल त्रिकोण सिंह पर 0-शून्य अंश से लेकर 10 अंश तक शक्तिशाली फ़लदायी होता है। 

सूर्य के देवता भगवान् शिव हैं। सूर्य का मौसम ग्रीष्म ऋतु है। सूर्य के नक्षत्र कृतिका  है। इस नक्षत्र से शुरु होने वाले नाम अ, ई, उ, ए अक्षरों से शुरु होते हैं। इस नक्षत्र के तारों की सँख्या अनेक है। इसका एक दिन में भोगने का समय एक घंटा है।

सूर्य से उत्पन्न दोष :: अस्‍थि‍ विकार, सिरदर्द, पित्त रोग, आत्मिक निर्बलता, ने‍त्र में दोष आदि।

जब सूर्य अशुभ फल देने लगता है, तो जातक के जोड़ की हड्डी दर्द देती है। शरीर अकड़ने लगता है। मुँह में थूक बार-बार आता है। घर में भैंस या लाल गाय हो तो उस पर संकट आता है। 

प्रत्येक कार्य करने से पहले मीठा खायें। 

बहते पानी में गुड़ व ताँबा बहायें।

रविवार का व्रत करें। 

दान का फल उत्तम तभी होता है, जब यह शुभ समय में सुपात्र को दिया जाए। सूर्य से सम्बन्धित वस्तुओं का दान रविवार के दिन दोपहर में 40 से 50 वर्ष के व्यक्ति को देना चाहिए। माणिक्य, गुड़, कमल-फूल, लाल-वस्त्र, लाल-चन्दन, ताँबा, स्वर्ण सभी वस्तुएँ दक्षिणा सहित रविवार के दिन दान करें। रविवार के दिन लाल वस्तुओं का दान करें। गाय का बछड़े समेत दान करें। लाल गाय को रविवार के दिन दोपहर के समय दोनों हाथों में गेहूँ भरकर खिलाने चाहिए। गेहूँ को जमीन पर नहीं डालना चाहिए।

भगवान् विष्णु की आराधना करें।

चरित्र ठीक रखें, गलत कार्यों, गलत सोहबत से बचें।

भगवान् सूर्य को प्रतिदिन ताँबे के पात्र से मिश्री युक्त जल चढ़ायें। सूर्य को बली बनाने के लिए व्यक्ति को प्रातःकाल सूर्योदय के समय उठकर लाल पुष्प वाले पौधों एवं वृक्षों को जल से सींचना चाहिए।

किसी भी सूर्य मंत्र का 21 बार जाप करें। 

ॐ घ्रणि सूर्याय नम: का जाप करें।

आदित्य-ह्रदय स्तोत्र का पाठ करें।

ॐ घृणिः सूर्याय नमः”  का जप करें।

लाल चंदन का तिलक लगायें। माणिक्य अनामिका अंगुली में धारण करें।

गाय या बैल को जल में भीगे गेहूँ खिलायें। 

किसी ब्राह्मण अथवा गरीब व्यक्ति को गुड़ का खीर खिलाने से भी सूर्य ग्रह के विपरीत प्रभाव में कमी आती है। अगर कुण्डली में सूर्य कमज़ोर है तो माता-पिता, गुरु एवं अन्य बुजुर्गों की सेवा करें। 

प्रात: उठकर सूर्य नमस्कार करने से भी सूर्य की विपरीत दशा से राहत मिल सकती है।

रात्रि में ताँबे के पात्र में जल भरकर सिरहाने रख दें तथा दूसरे दिन प्रातःकाल उसे पीना चाहिए।

ताँबे का कड़ा दाहिने हाथ में धारण करें। 

हाथ में मोली (कलावा) छः बार लपेटकर बाँधना चाहिए।

लाल चन्दन को घिसकर स्नान के जल में डालना चाहिए।

सूर्य के दुष्प्रभाव निवारण के लिए किए जा रहे उपाय रविवार का दिन, सूर्य के नक्षत्र (कृत्तिका, उत्तरा-फाल्गुनी तथा उत्तराषाढ़ा) तथा सूर्य की होरा में अधिक शुभ होते हैं।

निषेध :: गेंहूँ और गुड़ का सेवन न करें। नहीं करना चाहिए। इस समय ताँबा धारण नहीं करना चाहिए।

सूर्य पर जाली :: यह जातक में अत्यधिक आत्मविश्वास को प्रदर्शित करती है जो कि भयंकर दुर्घटना का कारण बन सकताी है। जातक को किसी भी प्रकार का वाहन बेहद ध्यान के साथ चलाना चाहिये। सूर्य, बुध और उच्च मङ्गल के संयुक्त क्षेत्र में पाये जाने पर यह चिन्ह जातक को राजनीति के शिखर पर ले जाता है, मगर जगजीवन राम और भंडार नायके की तरह नीचे भी गिरा देता है। 

 

SATURN शनि :: PALMISTRY हस्त रेखा शास्त्र

SATURN शनि 

A TREATISE ON PALMISTRY

By :: Pt. Santosh  Bhardwaj

 dharmvidya.wordpress.com  hindutv.wordpress.com jagatgurusantosh.wordpress.com  santoshhastrekhashastr.wordpress.com

bhagwatkathamrat.wordpress.com santoshhindukosh.blogspot.com 

santoshkipathshala.blogspot.com   santoshsuvichar.blogspot.com  santoshkathasagar.blogspot.com  bhartiyshiksha.blogspot.com 

This Mount has its base at the root of middle finger, just above the Line of Heart. The development of this Mount on the palm is indicative of extra-ordinary tendencies.

If the Mount is fully developed then the person is very fortunate and rises high in life with his own efforts. But such a person likes to remain aloof and constantly moves towards his goal. He gets totally engrossed in his work, to such an extent that he might neglects-ignore his family. By nature, he may be  irritating and suspicious. Persons with prominent Mount of Saturn are Wizards, Engineers, Scientists, Literary men or Chemists.

If this Mount is exaggerated developed, then the person may commit suicide (check the Line of Head which is drooping over Luna). This Mount is prominent in the hands of dacoits, cheats and robbers (check the Mount of Physical Mars which is also exaggerated). Both the mounts in such cases are yellowish or pale.

If there are more than necessary lines (Fate lines, Saturn Ring or crisscross) on the Mount then such a person is a coward and very licentious.

If the Mount is undeveloped in the palm, then such a person’s life has no importance. But he might get a special kind of success or respect in life. If the Mount is protruded ordinarily then the person has more than necessary faith in fate and shall succeed in his plans. Such persons have very few friends. This Mount is capable of granting devotion, religiosity if Saturn is worshipped on Saturdays regularly in addition to success.Photo

Saturn is located below the middle finger just above the knot which is sharp and thick-heavy. It is mainly concerned with one’s livelihood, earning and profession. It deals with spirituality, teeth & gastric trouble as well. Its very rare to find properly developed Saturn.

PROPERLY DEVELOPED SATURN :: One will get success in the fields of mining, iron, minerals.

PROPERLY-NICELY DEVELOPED SATURN, BEAUTIFUL HAND :: One will travel abroad many times pertaining to his business dealing with mining, iron or minerals-including petroleum.

GOOD SATURN :: Saturn is considered to be good if the knot at its base-seat, is sharp or the Saturn finger is long. It will lead to success in service, business, accumulation of wealth  and spirituality. He may be well versed with astrology, Tantr-Mantr and secret fields of knowledge. He likes to be quite & alone, when free. He talks less and pursue discussion-talks if he feels like that, otherwise he will reply in few words. He is a virtuous person with the power of secret fields-sciences. He will have in depth knowledge of fine arts and music. His life will begin with service, but may turn to business later.

GOOD SATURN, LONG, ELASTIC-FLEXIBLE & POINTED SATURN FINGER :: One will be a musician or an expert in instrumental music. He may be a singer of highest status-level.

GOOD SATURN, MIDDLE SEGMENT OF THE FINGER IS LONG :: One will be an astrologer fortune teller. If he has no interest in spirituality, he would like to sit alone in closed room and would avoid talks. If both husband and wife have this indication, they would sit-remain in house without talking much. Such people like animals-pets and nature. They keep dogs, cats or collect pictures of these animals.

GOOD SATURN, GOOD MERCURY OR MERCURY FINGER IS GOOD :: One acquires knowledge of secret trades (Mystic, occult, ulterior, secret, confidential, latent)  and will be an expert in fine arts. He will have the capacity-capability to judge-evaluate art works.

DEVELOPED SATURN, THICK LUCK LINE, LONG SATURN FINGER :: One would be interested in agriculture-horticulture or ventures like this. His spirituality would be developed. He would be real devotee and like solitude, meditate, speak less, practice occult, Yog, Pranayam. He may not follow Bhakti Marg i.e., devotion to Salvation.

DEVELOPED SATURN, THICK LUCK LINE, LONG SATURN FINGER, DEVELOPED MOON, SMALL BRANCHES OF LINE OF HEART MOVES TO LINE OF HEAD :: One would be a devotee of Bhagwan shiv & or Maa Bhagwati Parwati.

EXCELLENT SATURN & JUPITER :: One may be a teacher of an industrialist with large business empire. He would have self respect. He would be liberal and donate money for charity purposes.

SATURN AND SUN EXCELLENT :: He will develop-grow of  his own. He will get name-fame & wealth. He will take care of his respect-honour. He will maintain good harmonious relations with those who are not of his status. He would be skilled person and deal-trade in agriculture, leather goods, iron, eatables-food.

EXCELLENT SATURN AND MERCURY :: One is intelligent, blessed with the power of identifying quality of goods-objects. He may be a successful detective, critic, editor of some magazine-news paper or a discoverer.

EXCELLENT SATURN & LUNA :: His power of imaginary would be highly developed. He will take interest in literature, poetry and collection of goods-works of arts. He will have interest in nature as well. He may possess staunch meditation powers momentarily. He will have interest in worship and devotion to the Almighty-God.

DEFECTIVE SATURN & LUNA :: Loss of mental powers-faculties.

EXCELLENT SATURN & VENUS :: One would like-appreciate beauty but there will be remote chances of his becoming characterless. However, due to the bad companions he may be blamed without fault.

EXCELLENT SATURN & MARS :: One will take interest in mining, discoveries, mountains, jungles-forests related adventures.

MORE LINES OVER SATURN :: One will remain possessed with frustration-problems. He will possess sign of distress, withdrawal, disappointment.

RAISED SATURN :: One may break his teeth and suffer form gastric trouble.

MORE LINES OVER SATURN & TORN SATURN :: One will not get peace in his life. One or other tension -trouble will haunt him all the time. He may have disease of the teeth specially pyorrhoea. Blood may come out of the teeth.

LADDER SHAPED LINES OVER SATURN :: Possibility of gout.

1/4 INCH LONG TWO LINES CUTS HEART LINES AT SATURN :: Four legged animal will strike him with legs or horns.

MOLE OVER SATURN :: There is a danger of being bitten by snake or poisoning. He may think of suicide in distress. However, counselling or assuring will refrain him doing this.

MOLE OVER SATURN, A LINE FROM LIFE LINE CUTS JUPITER RING :: One should be careful with snakes-serpents. He would occasionally see serpents-snakes in the dreams or visibly. He may be attacked by fire or electric shocks.

TRIANGLE OVER HEART LINE OVER SATURN :: One will build property in the age shown by the line.

INDEPENDENT TRIANGLE OVER SATURN :: One possesses spirituality. He is devoted to Bhagwan Shiv & its confirmed if the Line of Heart has a trident. He will be a distinguished astrologer-fortune teller, practitioner of hidden knowledge like Tantr-Mantr and a seer. His inherent power-inner self-soul faculty-Narcissistic would be extraordinarily developed and he may turn into a saint-recluse.

INDEPENDENT TRIANGLE OVER SATURN, LONG SATURN FINGER :: One may urn into a recluse-seer-wanderer-saint.

INDEPENDENT TRIANGLE OVER SATURN, LONG SATURN FINGER, LIFE LINE, LINE OF HEAD, LINE OF HEART ARE JOINED BELOW JUPITER :: One will relinquish the society and become a sear.

TRIANGLE OVER SATURN AND TWISTED FINGER OF SATURN :: One will deal in mining.

SQUARE OVER SATURN :: Fear from fire. One will be having electric shocks occasionally. He should be careful while working over electric lines-appliances. His teeth may be decayed. There is a possibility of the growth of occult powers and self confidence, a bit low as compared to the one granted by independent triangle. He will be blessed with the secret powers of Tantr-Mantr.

SQUARE OVER SATURN, DEFECT LESS LINES OVER THE PALM :: Inner self-inherent power-confidence will be highly developed, but a bit low as compered to the powers acquires due to the independent triangle over Saturn. He will be blessed with secret-occult powers and will get better results.

DEPRESSED SATURN :: One will deal in minerals and iron.

UNDEVELOPED, DEPRESSED SATURN, MORE LINES OVER SATURN :: One will have erratic nature and he will be a liar.

SATURN COMPRESSED FROM BOTH SIDES BY SUN & JUPITER :: One will gain through business in petroleum, oil or oil seeds.

STRAIGHT & THIN SATURN FINGER, DEFECT LESS SATURN AND DEFECT LESS SATURN REGION, CIRCULAR LIFE LINE, LINE OF HEAD STRAIGHT AND DEFECT LESS LUCK LINES REACHING UNDISTURBED OVER SATURN :: One will possess -acquire extraordinary wealth.

इसका निवास मध्यमा अँगुली के नीचे है। हाथ में अँगुली की गाँठ मोटी या तीखी होती है। इसका सम्बन्ध नौकरी, काम-धंधे, धन-सम्पत्ति, अध्यात्म-चिन्तन,  दाँत, वायु विकार, आदि से है। शनि ग्रह बहुत कम हाथों में उत्तम पाया जाता है।

विशेष रुप से उत्तम शनि :: जातक खनिज, लोहे या खनन क्षेत्र में सफलता प्राप्त करेगा।

विशेष रुप से उत्तम शनि, सुंदर हाथ :: जातक खनिज, लोहे या खनन के कारोबार के सम्बन्ध में अनेक बार विदेश यात्राएँ करेगा

उत्तम शनि :: अँगुली के नीचे की गाँठ, नीचे से तीखी या शनि की अँगुली लम्बी होने पर शनि उत्तम माना जाता है। जातक को नौकरी या काम-धंधे, धन-सम्पत्ति, अध्यात्म-चिन्तन में सफलता के मिलेगी। वह ज्योतिष, सामुद्रिक शास्त्र, तंत्र-जंत्र-मंत्र और गुप्त विद्याओं का ज्ञाता हो सकता है। वह सात्विक प्रवृति वाला, आध्यात्मिक शक्ति सम्पन्न, संगीत और कला  का मर्मज्ञ होता है। ऐसा व्यक्ति एकान्त पसन्द, कम बोलने वाला होता है। जातक अपने मन से बात करेगा अन्यथा कम शब्दों में हाँ या ना में जबाब देगा। जातक के जीवन की शुरुआत नौकरी से होती है, मगर बाद में व्यापार कर सकता है।

उत्तम शनि, शनि की अँगुली लम्बी होने पर आगे से पतली और लचीली :: जातक संगीतज्ञ, वादक या उच्च कोटि का गायक होगा।

उत्तम शनि, अँगुली की बीच की गाँठ बड़ी :: जातक ज्योतिषी या भविष्य वक्ता होगा। हाथ में आध्यात्मिक रुचि के लक्षण न होने पर जातक एकान्त प्रिय, अधिक बातचीत पसन्द न करने वाला होगा। पति-पत्नी दोनों के हाथमे यह लक्षण होने पर दोनों घर के अन्दर बैठकर भी विशेष बातचीत नहीं करेंगे। ऐसे व्यक्ति पशु और प्रकृति के प्रेमी होते हैं। कुत्ते या अन्य पशु पालना या फिर इस प्रकार के चित्रों का संकलन करना भी इनकी रुचि होती है।

उत्तम शनि, बुध ग्रह या बुध की अँगुली की दशा उत्तम :: गुप्त विद्याओं का ज्ञान या कला का पारखी।

उत्तम शनि, भाग्य रेखा मोटी, शनि की अंगुली अधिक लम्बी :: जातक को खेती, फुलवारी या इस प्रकार के अन्य कार्यों में रुचि होती है। उसमें आध्यात्मिक शक्ति अधिक होगी। वह सच्चा साधक होगा। उसे एकान्त पसन्द होगा, अध्यात्म का चिन्तन करेगा, कम बोलेगा, गुप्त साधना करेगा, योग, प्राणायाम अपनायेगा। वह भक्ति मार्ग का अनुसरण कम करेगा।

उत्तम शनि, भाग्य रेखा मोटी, शनि की अंगुली अधिक लम्बी, चंद्र उन्नत, हृदय रेखा की छोटी-छोटी शाखाएँ मस्तिष्क रेखा की ओर जाती हों :: जातक माता भगवती या/और भगवान् शिव का उपासक होगा।

वृहस्पति और शनि उत्तम :: जातक अध्यापक या किसी बड़े उद्योग धंधे का स्वामी और अच्छा प्रबंधक होगा। वह स्वाभिमानी, उदार, दानी होगा।

शनि और सूर्य उत्तम :: जातक अपने भविष्य-भाग्य का निर्माण करने वाला होगा। धन और प्रसिद्धि प्राप्त करेगा। अपने सम्मान का ख्याल रखेगा। वह अपने से छोटों के साथ भी तालमेल बनाकर चलेगा। वह शिल्पकला में दक्ष, खेती-बाड़ी, लोहे का काम, चमड़े या खाना-खाने पीने की वस्तुओं का व्यापार भी कर सकता है।

शनि और बुद्ध उत्तम :: जातक बुद्धिमान, कलात्मक, पारखी-गुण दोष निकालने की क्षमता वाला होगा। वह एक सफल गुप्तचर, पत्रकार, आलोचक, सम्पादक या फिर अनुसंधान कर्ता हो सकता है।

शनि और चंद्र उत्तम :: जातक की कल्पना शक्ति विकसित होगी। वह काव्य, साहित्य में रूचि रखेगा। कलात्मक वस्तुओं का संग्रह करेगा। प्रकृति के प्रति प्रेम होगा। जातक को भाव समाधि की उपलब्धि शीघ्र होगी। उसकी रुचि भक्ति, साधना में होगी।

शनि और चंद्र दोषयुक्त :: मानसिक शक्ति-क्षमता का ह्रास।

शनि और शुक्र उत्तम :: जातक सौन्दर्य का पुजारी होगा। परन्तु चरित्र पतन की सम्भावना कम ही होगी। सम्पर्क दोष से कोई न कोई झूठा लांछन अवश्य लगेगा।

शनि और मंगल उत्तम :: जातक खनन, खोजबीन, पर्वत या वन सम्बन्धी साहसिक कार्यों में रुचि लेगा या अनुसंधान करेगा।

शनि पर अधिक रेखाएँ :: जातक चिन्तित रहने वाला या ज्यादा सोचने वाला होगा। उसमें निराशा के लक्षण पाये जायेंगे।

शनि पर अधिक रेखाएँ, कटा-फटा शनि :: जातक को जीवन भर शान्ति नहीं मिलती। कोई न कोई झंझट लगा ही रहेगा। जातक को दांतों से खून आने या पायरिया की शिकायत रहेगी।

शनि पर अधिक रेखाएँ, कटा-फटा अधिक उठा हुआ शनि :: जातक के दाँत टूटने का खतरा रहेगा और वायु विकार भी होगा।

शनि  सीढ़ी जैसी रेखाएँ :: गठिया की सम्भावना।

1/4 इंच की दो रेखाएँ शनि पर हृदय रेखा को काटें :: चौपाया लात या सींग मारेगा।

शनि पर तिल :: साँप के काटने या जहर दिये जाने का डर। जातक परेशानी के हालात में आत्महत्या का विचार भी कर सकता है।

शनि पर तिल, जीवन रेखा से कोई रेखा वृहस्पति मुद्रिका को काटे :: जातक को साँप से हमेशां सावधान रहना चाहिये। उसे स्वप्न में और प्रत्यक्ष रूप से साँप अधिक दिखाई देंगे। उसे अग्नि या बिजली से भी खतरा हो सकता है।

शनि पर ह्रदय रेखा में त्रिभुज :: उसी आयु में सम्पत्ति का निर्माण।

शनि पर त्रिभुज स्वतंत्र :: आध्यात्मिकता। भगवान् शिव के प्रति आस्था-भक्ति। जातक उत्तम साधक, ज्योतिषी, तंत्र-मंत्र का ज्ञाता और सिद्ध पुरुष होगा। उसकी आत्मशक्ति विशेष रूप से विकसित होगी। ऐसा व्यक्ति सन्यास ले सकता है।

शनि पर त्रिभुज स्वतंत्र, शनि की अंगुली लम्बी :: जातक के सन्यास लेने की संभावना।

शनि पर त्रिभुज स्वतंत्र, शनि की अंगुली लम्बी, जीवन रेखा, मस्तिष्क रेखा और हृदय रेखा जुडी हुई :: जातक का सन्यास लेना निश्चित है।

शनि पर त्रिभुज और शनि की अंगुली टेढ़ी :: जातक खनन का कार्य करेगा।

शनि पर चतुर्भुज :: अग्नि से भय। बिजली के झटके लगते रहते हैं। बिजली का काम करते वक्त सावधानी आवश्यक है। दाँत खराब होने की संभावना। आत्मशक्ति के उदय की संभावना, परन्तु त्रिभुज की तुलना में कुछ कम। तंत्र-मंत्र का ज्ञाता।

शनि पर चतुर्भुज, हाथ में निर्दोष रेखाएँ :: आत्मशक्ति के उदय की संभावना, परन्तु त्रिभुज की तुलना में कुछ कम। तंत्र-मंत्र का ज्ञाता। इस विषय में अधिक उत्तम फल की संभावना।

शनि बैठा-दबा हुआ :: जातक खनिज, लोहे का व्यापार करेगा।

अविकसित, दबा हुआ शनि, अधिक रेखाएँ  :: जातक चिड़चिड़े स्वभाव का और झूठ बोलने वाला होता है।

शनि दोनों ओर से सूर्य और वृहस्पति से दबा हुआ :: जातक को पेट्रोलियम, तेल या तिलहन के व्यापार से लाभ मिलेगा।

शनि की अँगुली सीधी और पतली, शनि पर्वत और निर्दोष शनि क्षेत्र, गोलाकार जीवन रेखा, मस्तिष्क रेखा सरल और निर्दोष :: जातक का भाग्य बहुत अच्छा होगा। उसे हर काम में सफलता मिलेगी।

शनि की अँगुली सीधी और पतली, शनि पर्वत और निर्दोष शनि क्षेत्र, गोलाकार जीवन रेखा, मस्तिष्क रेखा सरल और निर्दोष, एक से अधिक पतली भाग्य रेखाएँ जो बिना रुकावट के शनि पर पहुँचती हों :: जातक विशेष धनी होगा।

RELATED POSTS :: 

(1). SATURN WORSHIP शनि आराधना  santoshkipathshala.blogspot.com

(2). SATURN शनि bhartiyshiksha.blogspot.com

MARKS AND SIGNS OVER THE PALM (3) (KARTIKEY SYSTEM-कार्तिकेय पद्धति) :: PALMISTRY हस्त रेखा शास्त्र

MARKS & SIGNS OVER THE PALM (3)

 (KARTIKEY SYSTEM-कार्तिकेय पद्धति)

A TREATISE ON PALMISTRY

By :: Pt. Santosh Bhardwaj 

dharmvidya.wordpress.com  hindutv.wordpress.com  jagatgurusantosh.wordpress.com  santoshhastrekhashastr.wordpress.com bhagwatkathamrat.wordpress.com

santoshkipathshala.blogspot.com   santoshsuvichar.blogspot.com    santoshkathasagar.blogspot.com bhartiyshiksha.blogspot.com  

Bhagwan Kartikey listed the bad and good, auspicious and inauspicious omens of the human body and presented them before his father Bhagwan Shiv, who found faults with them and asked Samudr-Ocean to rewrite the treatise. Later segment of it which deals purely with the body marks and their impact over the human beings is called Samudr Shastr while the various lines present over the palm are termed as a treatise called the KARTIKEY SYSTEM OF PALMISTRY.

SIGNS & MARKS ON THE THUMB ::

FLAG ध्वजा-पताका :: One with this mark will be famous and will enjoy high social status. Politicians and people in prominent positions may have this sign. When found touching any main line on the thumb, it enhances the power-impact of that line.

CROSS X गुणक चिन्ह :: If Presence of this sign over the face of the thumb, means Saturn, Rahu-Ketu (Nodes of Moon) or planet Mars is placed in the Ascendant or preceding-succeeding house to ascendant. A dark sign may result in losses, expenditure, health problems or obstacles in life.

Chimta (5945190629).jpgTRIDENT-TRISHUL🔱< त्रिशूल :: The three prongs of the Trident-Trishul signify prosperity, spirituality and abundance. The sign brings good luck to the bearer. He carries positive accumulated actions (शुभ कर्मफल) from his previous births.

FORK चिमटा :: V mark is associated with the nurturer Bhagwan Shri Hari Vishnu. It brings respectability, social status and growth in life.

STAR * :: The star, found anywhere on the thumb, means something unexpected and sudden, but when found on the second phalange near the base of the thumb, it means a sudden, unexpected windfall, legacy, inheritance, lottery or enormous wealth.

SQUARE  :: The square is a sign of preservation. It protects the person from money losses, bankruptcy, defamation, illness and other adversities. In some cases, it is found to bring improvements, gains in house and property.⬜⬜

TREE-कल्प वृक्ष 🌳🔱 :: This extraordinary sign fulfils all desires, hopes and ambitions in the lifetime of the person on whose hand it is found.🌳

RELATED POSTS :: 

(1). MARKS & SIGNS OVER THE PALM (1) (KARTIKEY SYSTEM-कार्तिकेय पद्धति)

bhartiyshiksha.blogspot.com  

(2). MARKS & SIGNS OVER THE PALM (2) (KARTIKEY SYSTEM-कार्तिकेय पद्धति)

bhartiyshiksha.blogspot.com  

(3). MARKS & SIGNS OVER THE PALM (3) (KARTIKEY SYSTEM-कार्तिकेय पद्धति)

bhartiyshiksha.blogspot.com  

JUPITER वृहस्पति :: PALMISTRY हस्त रेखा शास्त्र

LINE OF MERCURY-HEALTH :: स्वास्थ्य-बुद्ध रेखा

JUPITER वृहस्पति 

A TREATISE ON PALMISTRY

By :: Pt. Santosh  Bhardwaj  

dharmvidya.wordpress.com hindutv.wordpress.com jagatgurusantosh.wordpress.com santoshhastrekhashastr.wordpress.com bhagwatkathamrat.wordpress.com    santoshkipathshala.blogspot.com   santoshsuvichar.blogspot.com  santoshkathasagar.blogspot.com  bhartiyshiksha.blogspot.com 

Jupiter is the Guru of the demigods-deities. It shins like a star being a ball of burning gases. It is ten times the size of earth. Its impact over one’s character and luck is tremendous. This is situated at the base of the index finger and above the Mount of Physical Mars. It represents devotion, potential, leadership, organisation and authority. The Mount of Jupiter is said to be very helpful in life and moves the person towards progress.If the Mount of Jupiter is well developed and prominent, then such a person is said to possess Godly qualities-virtues-piousness-righteousness-honesty-truthfulness-asceticism etc. Such person try to save their self-respect. They are learned and are always prepared to help others. They don’t get disturbed under difficult conditions. A Judge should possess a prominent Jupiter. Persons in authority do have this build up in their hands.

Jupiter's Great Red Spot and Ganymede's Shadow. Image Credit: NASA/ESA/A. Simon (Goddard Space Flight Center)

If the Mount is less prominent or under-developed, shifted, then there is a general deficiency of the above qualities in the possessor. Physically such persons are of ordinary body, healthy and have smiling faces. They are experts in delivering lectures. They are kind at heart. They are more inclined towards attainment of respect and good reputation rather than wealth. They have a soft corner for the opposite sex.

If the Mount is exaggerated the bearer is found to be selfish, proudy-egoistic, self centred. Photo

If the Mount is depressed, under developed, then there is want of self-respect in him. They get very little patronage from their parents. They are found in the company of lower-class people-bad company.

Jupiter is located above the Physical-Lower Mars on the right side of the percussion. It lies below the Jupiter finger (Index finger, the finger next to the thumb, the forefinger). It determines ego-pride-prestige one has. It grants capability to manage-administer, if suitably developed. One with normal Jupiter is humble-human-pious and devoted to his work. One with developed Jupiter prefers government job initially, but may later turn to business. He would have dealings with the government; whether it is directly or indirectly. It regulates the throat and ears of the possessor.

DEVELOPED JUPITER-SLIGHTLY RAISED, BROAD AND HEAVY, KNOT OF THE INDEX FINGER IS LONG & SHARP :: The possessor has self respect-pride-esteem and ego. He is ambitious and a group leader. He leads a luxuries life. He keep his words, does not tolerate beyond limit and is a good administrator. He is blessed with the capability to manage, since early childhood. He is courageous and never thinks of suicide. He has self control which protects him from bad habits-vices. He is prudent and finds solution of problems quickly. He avoids risk and therefore enters business at a later stage. Most of his life span is covered by service-job.

GOOD-DEVELOPED JUPITER, SPECIAL LUCK LINE IS PRESENT, UPWARD BRANCH OF LIFE LINE GOES TO JUPITER :: One will be blessed with pride-prestigious job-designation. He will attain highest level in his job. He will have relations with the government. If he begins with business, he will take loan from a government bank. For developing property, he will again take loan. For saving tax, he will loans-like home loans. He will have self respect. He would like to maintain his status-say in the family, which may result in opposition from family members. He would prefer not to talk beyond a certain limit. He avoids undue argument, discussion.

LINE OF HEAD RISES FROM JUPITER :: One remains in service through out the life, in high position. He is willing to help others even without asking-request. He takes quick decisions to decide, whether something or someone is right or wrong.

PRESENCE OF ONE CENTIMETRE LONG INDEPENDENT LINE, BETWEEN LINE OF HEAD AND LINE OF HEART, BELOW JUPITER AND ABOVE MARS :: This is a sure sign of one being wealthy-rich-prosperous.

LINE OF HEAD RISES OVER JUPITER, JUPITER IS EXCELLENT & BROAD, LOWER MARS IS DEVELOPED & AUSPICIOUS :: One will be a highly placed officer in police or armed forces.

LINE OF HEAD RISES FROM JUPITER, JUPITER IS THE DOMINANT PLANET OVER THE HAND :: One enters business at a later stage. Big-eminent businessmen have this sign. They are blessed with the capability to organise, administer, manage. Thousands of people work for them.

BROAD JUPITER, RAISED AT THE TOP, ITS NOT SHARP AT THE BASE :: One deals in eating business-food items. He may have food factory as well. Its impact is a bit low than the raised Jupiter.

EXCELLENT JUPITER, WITH BAD OMENS :: One may unsuccessful in early life and fail in examinations as well.

EXCELLENT JUPITER, FAVOURABLE OMENS, DEFECT LESS LINES :: One will become a top leader.

UPWARD BRANCH OF LIFE LINE RISES OVER JUPITER, IN THE BEGINNING :: One may be a group leader, monitor-prefect in the class. He might have tussle with the teachers. Presence of special line will indicate that he will be punished for the fault of others.

BROAD & EXCELLENT JUPITER :: His hair will fall. His hair will turn grey at the age of 16 years. He will become a high positioned official.

BROAD & EXCELLENT JUPITER, TWISTED MERCURY FINGER :: One will become an orator of highest class. He will speak in depth and explain the contents with suitable examples.

BROAD & EXCELLENT JUPITER, TWISTED MERCURY FINGER, MOON IS ALSO EXCELLENT :: One will become an orator of highest class. He will speak in depth and explain the contents with suitable examples. He will explain the text with the help of Sanskrat verses-Shloks which means that he will have the knowledge of scriptures. Not only he, his progeny will also be able-competent.

BROAD & EXCELLENT JUPITER, TWISTED MERCURY FINGER, MOON IS ALSO EXCELLENT, WITH LONG JUPITER FINGER :: One will definitely be a capable person and his progeny will also be capable and successful in life. 

BROAD & EXCELLENT JUPITER, TWISTED MERCURY FINGER, MOON IS ALSO EXCELLENT, WITH LONG JUPITER FINGER,  EXCELLENT SUN, LINE OF HEAD BRANCHED :: One will definitely be a capable person and his progeny will also be capable and successful in life. His children will be successful as civil servants, working in highest positions.

RAISED JUPITER :: One would prefer living in luxuries with comforts. He would like to possess excellent-highest quality goods and never like to throw or discard any useful-reusable good. He will optimise on expenses, naturally. One of his ears will trouble him. Still, he will be able to hear till the end comes. One of the two ears will function normally, till end.

ELEVATED OR DEPRESSED JUPITER WITH MANY LINES OVER IT :: One will have morose temperament. 

ELEVATED OR DEPRESSED JUPITER WITH MANY LINES OVER IT, WITH DEFECTIVE LINE OF HEAD OF DEFECTIVE LINE OF HEART :: One will have morose temperament. This tendency will increase.

DEVELOPED-RAISED JUPITER AND RAISED VENUS :: One will hide his sexuality and present himself as an ideal person. He will talk tough but deal softly. His children will fear him & will not be able to communicate with him freely.

JUPITER & VENUS IN HARMONY, VENUS RAISED :: One will be neutral-indifferent to his family and have apathy towards it. He will turn late in the evening and will not care for his wife’s needs-wants.

JUPITER & VENUS IN HARMONY, VENUS RAISED, THICK LUCK LINE, THICK FINGERS :: One will indulge in various anti social-illegal jobs. He will insult his wife if she will oppose him or ask him not to do viceful-sinful deeds. He will keep his wife under pressure, which will disturb his family life.

JUPITER & VENUS IN HARMONY :: One will take interest in decorating his house and have interest in beautiful objects. He will not indulge in making false appreciation of others. His wife will be angry with him for not flattering her. He would not mind appreciating others if they deserve, in front of them.

CIRCLE OVER JUPITER :: One will be blessed with administrative calibre, success and honour.

STAR OVER JUPITER :: It indicates fulfilment of one’s desires. Formation of K-sign or a similar figure do have the same impact. However, one may experience lowering of family comforts in late age. He may have paralysis or brain tumour.

CROSS SIGN OVER JUPITER ::  This is a fortunate sign for family life-comforts. One may have wound over the head. If his Line of Head is good he may be helped by his in laws family. However, its up to him to accept or reject the help.

PRESENCE OF SQUARE & CROSS OVER JUPITER :: One may have swelling in the neck, will experience dry or warm  throat, 

PRESENCE OF INDEPENDENT SQUARE OR A LINE UNDER JUPITER :: Those who die of strucking fish bones or some other objects in the throat have this sign. One should be extremely careful in this regard. Otherwise this is a sign of protection and administrative calibre. Such people are always worried about their respect-honour. They take extreme care-precaution in their life. One gets good in laws. Financial help from the in laws depends over his Line of Head. If the Line of Head is good, he will definitely be helped by the in laws. Good Jupiter will make one neutral in this respect and would not like to accept-receive any help.

CROSS & SQUARE OVER JUPITER, DEFECTIVE LIFE LINE UNDER JUPITER :: It indicates age up to 21 years. One will experience sour, dryness, warmness of  throat.

TRIANGLE OVER JUPITER :: One will perform deeds pertaining to social welfare. He may be the owner of big business, in case this is an independent sign. With the presence of other good omens his progeny make good progress and get honour-respect, wealth and success.

BLACK SPOT OVER JUPITER, SMALL FINGERS, RED OR BLACK COLOUR OF THE HAND :: One may have to face insult several times in his life.

HARMONY BETWEEN JUPITER & MERCURY ::  One deals in chemicals, has administrative-management calibre, may be a writer or  a detective.

HARMONY BETWEEN JUPITER & SATURN :: One may be devotee of the Almighty, blessed with meditation. He may become an astrologer or have some business.

HARMONY BETWEEN JUPITER & THE SUN :: One must have a special talent in some field.

HARMONY BETWEEN JUPITER & THE LUNA :: One may be interested & excel in writing or fine arts. However he may face mental block occasionally.

 EXAGGERATED JUPITER :: One may be a tyrant, dictator an cruel. Consult other signs before making a forecast.

EXAGGERATED JUPITER, LINE OF HEAD SLOPPY OVER LUNA :: One may be a tyrant, dictator an cruel. Consult other signs before making a forecast. He may commit suicide.

वृहस्पति का निवास तर्जनी अँगुली के नीचे, निम्न मंगल के ऊपर है। इसका सम्बन्ध स्वाभिमान, प्रबन्ध शक्ति, मानवता, कर्तव्य, नौकरी, गला, कान और सरकार से सम्बन्धित मामलों से है। 

उत्तम वृहस्पति-उन्नत, चौड़ा-विस्तृत, अधिक भारी या इसकी गाँठ बड़ी और नीचे से तीखी :: जातक स्वाभिमानी, महत्वाकांक्षी, मुखिया, शान-शौकत वाला, अधिक बर्दास्त न करने वाला, अपनी बात रखने वाला और उत्तम प्रबन्धक होता है। उसमें शासन की योग्यता बचपन से ही होती है। हिम्मत वाला होता है और कभी आत्महत्या का विचार नहीं करता। स्वयं पर काबू होने से बुरी आदतों का अभाव रहता है। समस्या का हल शीघ्र निकल लेता है। विवेकी-समझदार होता हे। जोखिम से बचता है; अतः व्यापार के क्षेत्र में देर से प्रवेश करता है। उसका अधिक समय नौकरी में बीतता है। 

उत्तम वृहस्पति, विशिष्ठ भाग्य रेखा उपस्थित, जीवन रेखा की उच्चवर्ती शाखा वृहस्पति पर जाती हो :: जातक जहाँ कहीं भी होगा विशिष्ठ पद गरिमा, प्रतिष्ठा से युक्त होगा। ऐसे व्यक्ति उच्चतम पद प्राप्त करते हैं। जातक का सम्बन्ध सरकार से किसी न किसी रूप में बना रहता है। व्यापार करेगा तो भी सरकारी बैंक या प्रतिष्ठान से कर्ज लेकर, सम्पत्ति का निर्माण करेगा तो भी कर्ज लेगा। धन होते हुए भी कर बचाने के लिये ऋण लेगा। जातक स्वाभिमानी होगा। परिवार में अपना दबदबा बनाकर रखना चाहेगा, जिसकी वजह से उसे परिवार में विरोध का सामना करना पड़ सकता है। जरूरत से ज्यादा बातचीत या बहस करना पसन्द नहीं करेगा।

मस्तिष्क रेखा का निकास उत्तम वृहस्पति से :: जातक जीवन भर उच्च पद पर नौकरी करता है। उदार होगा, बिना माँगे सहायता करने को तत्पर रहेगा। गलत-सही का निर्णय शीघ्र करने वाला होगा। 

वृहस्पति के नीचे, मंगल की ओर, हृदय रेखा और मस्तिष्क रेखा के बीच में लगभग एक सेंटीमीटर की गहरी रेखा :: यह जातक के विशेष धनि होने का लक्षण है। 

मस्तिष्क रेखा का निकास उत्तम वृहस्पति से, वृहस्पति बहुत अच्छा और चौड़ा, निम्न मंगल विकसित और शुभ :: जातक सेना, पुलिस में उच्चाधिकारी होगा। 

मस्तिष्क रेखा का निकास वृहस्पति से, हाथ में वृहस्पति प्रधान ग्रह :: ऐसा व्यक्ति उद्योग या व्यापार में देर से प्रवेश करता है। बड़े उद्योगपतियों के हाथ में यह लक्षण होता है। वे अच्छी प्रबंधन शक्ति से सम्पन्न होते हैं। इनके संरक्षण में सैंकड़ों व्यक्ति काम करते हैं। 

वृहस्पति चौड़ा, ऊपर से उन्नत, नीचे से तीखा न हो :: जातक खाने-पीने का व्यापार करता है। वह इन चीजों के कारखाने भी लगा सकता है। इसका महत्व-असर उन्नत वृहस्पति से कम है। 

उत्तम प्रधान वृहस्पति, अन्य लक्षण बुरे :: जातक शुरुआती जीवन अथवा परीक्षा में असफल भी हो सकता है। 

उत्तम और प्रधान वृहस्पति, अन्य लक्षण उत्तम, निर्दोष रेखाएँ :: जातक उच्च कोटि का नेता बनेगा। 

प्रारम्भ में जीवन रेखा की उच्चवर्ती शाखा वृहस्पति पर :: जातक बचपन से ही अपने साथियों का अगुआ-मॉनिटर-प्रीफेक्ट होता है। कभी-कभी अध्यापकों से टकराव हो सकता है। विशिष्ट भाग्य रेखा होने पर दूसरों के अपराध का दंड भी भोगता है। 

वृहस्पति बहुत अच्छा और चौड़ा :: सर के बल उड़ जाते हैं। 16 साल की उम्र में ही बाल सफ़ेद हो सकते हैं। उच्च पदाधिकारी होगा। 

वृहस्पति बहुत अच्छा और चौड़ा, बुध की अँगुली तिरछी :: जातक उच्च कोटि का वक्ता, सारगर्भित बोलने वाला, उदाहरण देकर समझाने वाला होगा।  

वृहस्पति बहुत अच्छा और चौड़ा, बुध की अँगुली तिरछी, चन्द्र भी उत्तम :: जातक उच्च कोटि का वक्ता, सारगर्भित बोलने वाला, उदाहरण देकर समझाने वाला होगा। ऐसा व्यक्ति बोलते वक्त श्लोकों का प्रयोग भी करता है अर्थात शास्त्र  का ज्ञान रखने वला होता है। जातक स्वयं तो योग्य होगा ही उसकी सन्तान भी काबिल होगी। 

वृहस्पति बहुत अच्छा और चौड़ा, बुध की अँगुली तिरछी, चन्द्र भी उत्तम, वृहस्पति की अंगुली लम्बी :: जातक निश्चित रूप से योग्य होगा और उसकी सन्तान भी काबिल होगी। 

वृहस्पति बहुत अच्छा और चौड़ा, बुध की अँगुली तिरछी, चन्द्र भी उत्तम, वृहस्पति की अंगुली लम्बी, सूर्य उत्तम, मस्तिष्क रेखा शाखा युक्त और उत्तम :: जातक निश्चित रूप से योग्य होगा। उसकी सन्तान भी काबिल होगी और प्रशासनिक सेवा में सफलता हांसिल करेगी। 

उन्नत वृहस्पति :: जातक शान-शौकत और ठाट-बाट से रहना पसन्द करता है। उसके घर में हर चीज बढ़िया होगी और वो किसी भी चीज को बाहर फेंकना पसन्द नहीं करेगा और उचित वक्त पर उसे इस्तेमाल करेगा। उसमे संचय-मितव्यता की स्वाभाविक प्रवृत्ति होती है। हाथ में कान खराब होने के लक्षण होते हुए भी ऐसे व्यक्ति के दोनों कान, अंतिम समय तक कुछ-कुछ ठीक जरूर रहते हैं। एक कान के तो पूरा ठीक रहने की पूरी सम्भावना रहती है। 

वृहस्पति नीचे बैठा या उन्नत और इस पर अधिक रेखाएं होना :: जातक का स्वभाव चिड़चिड़ा हो सकता है। मस्तिष्क रेखा या ह्रदय रेखा के दोष पूर्ण होने पर यह प्रवृति और अधिक बढ़ जाती है। 

वृहस्पति और शुक्र उन्नत :: अपने सम्मान के कारण कामुकता को छिपाकर रखेगा। स्वयं को आदर्शवादी के रूप में प्रस्तुत करेगा। वह बोलने में कठोर, मगर व्यवहार में नरम होगा। सन्तान उससे डरेगी और बातचीत खुलकर नहीं कर पायेगी। 

वृहस्पति और शुक्र समन्वय, शुक्र उन्नत :: जातक गृहस्थ के विषय में उदासीनता बरतता है। घर पर देर से आता है और घर से जल्दी निकलता है। पत्नी की आवश्यकताओं का ख्याल भी नहीं रखता। 

वृहस्पति और शुक्र समन्वय, शुक्र उन्नत, भाग्य रेखा मोटी अँगुलिया मोटी  :: जातक अनेक प्रकार के कबाड़े, गलत-सलत काम करता है। पत्नी के विरोध करने पर उसका अपमान भी कर देता है। उसको दबाकर रखता है, जिसकी वजह से उसका परिवारिक जीवन अशाँत और कलहपूर्ण रहता है। 

वृहस्पति और शुक्र समन्वय :: जातक सजावट के कार्य और सौन्दर्य में रूचि रखता है। जातक अपने मुँह से किसी के सामने की झूँठी तारीफ़ नहीं करता। उसकी पत्नी उससे इस बात से रुष्ट हो सकती है कि वह उसकी प्रसंसा (चापलूसी) उसके सामने नहीं करता। हाँ वह अन्य व्यक्तियों के सामने उसकी तारीफ अवश्य करता है। उसकी आवश्यकताओं का ख्याल भी रखता है। 

वृहस्पति पर वृत या कन्दुक :: जातक को प्रशासनिक कुशलता, सफलता, सम्मान की प्राप्ति। 

वृहस्पति पर तारा :: यह जातक की मनोकामना-इच्छा पूर्ति को स्पष्ट करता है। इसके होने से अन्तिम समय से पारिवारिक सुख की कमी की संभावना रहती है। जातक को पक्षाघात और मस्तिष्क में रसोली भी हो सकती है।

वृहस्पति पर गुणक :: पारिवारिक जीवन के लिये यह बहुत शुभ है। इसके होने पर सर में चोट लगने का भय भी रहता है। जातक की मस्तिष्क रेखा सही होने पर उसे ससुराल से लाभ-सहायता की प्राप्ति होती है, जिसे स्वीकार करना या न करना उस पर स्वयं पर निर्भर करता है। 

वृहस्पति पर गुणक और वर्ग :: जातक को गले में सूजन, गला सूखना, गरमाहट जैसी तकलीफें झेलनी पड़ती हैं। 

वृहस्पति के नीचे स्वतंत्र आयत, वर्ग, चतुर्भुज या कोई अन्य रेखा :: जिन व्यक्तियों की मृत्यु गले में मछली का काँटा या कुछ अन्य चीज अटकने-फँसने से होती है, उनके हाथ में यह निशान पाए गए हैं। अतः जातक को इस विषय में सावधानी बरतनी चाहिये। वैसे ये चिन्ह सुरक्षा की निशानी हैं। ऐसे व्यक्ति को अपने सम्मान का ख्याल बना रहता है और वह अपने जीवन में साधनी बरतता है। यह प्रशासनिक कुशलता को भी दर्शाता है। जातक को ससुराल अच्छी मिलती है। ससुराल से आर्थिक लाभ मस्तिष्क रेखा की दशा पर निर्भर करता है। यदि मस्तिष्क रेखा अच्छी है, तो लाभ होगा। अच्छा वृहस्पति होने पर जातक इस विषय में उदासीन होता है और किसी भी प्रकार का लाभ लेना पसंद नहीं करता।  

वृहस्पति पर गुणक और वर्ग, वृहस्पति के नीचे जीवन रेखा में दोष :: यह बाल्यावस्था और युवावस्था 18-21 साल तक की उम्र को दर्शाता है। ऐसी अवस्था में जातक को निश्चित रूप से गले में सूजन, गला सूखना, गरमाहट जैसी तकलीफें झेलनी पड़ती हैं। 

वृहस्पति पर त्रिभुज :: जातक लोकहित के कार्य करता है। वह उच्च पद पर या बड़े उद्योग का मालिक भी हो सकता है। हाथ में अन्य लक्षण अच्छे होने पर जातक की सन्तान भी उन्नति करती है और सम्मान, धन और सफलता हासिल करती है। 

वृहस्पति पर काला धब्बा, वृहस्पति की अँगुली छोटी, हाथ का रंग लाल या काला :: जातक को जीवन में कई बार अपमान का सामना करना पद सकता है। 

वृहस्पति और बुध में समन्वय :: रासायनिक पदार्थों से सम्बन्ध, प्रसाशनिक योग्यता, लेखन, गुप्तचर। 

वृहस्पति और सूर्य में समन्वय :: किसी क्षेत्र में विशेष प्रतिभा। 

वृहस्पति और शनि में समन्वय :: ईश्वर चिन्तन-भक्ति, ज्योतिष या उद्योग में विशेष योग्यता।  

वृहस्पति और चंद्र में समन्वय :: लेखन, कलाकारिता और मानसिक गतिरोध।

अत्यधिक उठा हुआ वृहस्पति :: जातक अत्यन्त निष्ठुर, अहंकारी, अत्याचारी और अपनी चलाने वाला और तानाशाह हो सकता है।

अत्यधिक उठा हुआ वृहस्पति, चन्द्र पर झुकी हुई मस्तिष्क रेखा :: जातक अत्यन्त निष्ठुर, अहंकारी, अत्याचारी और अपनी चलाने वाला और तानाशाह हो सकता है। वह आत्महत्या की प्रवर्त्ति रखता है। 

वृहस्पति की शांति के उपाय :: आकार दृष्टि से सौरमंडल में सूर्य के बाद वृहस्पति का स्थान है। यह भी जलती हुई गैसों का गोला है और लगभग 1,300 पृथ्वियों के आकार के बराबर है। जिस तरह सूर्य उदय और अस्त होता है, उसी तरह वृहस्पति जब भी अस्त होता है, तो 30 दिन बाद पुन: उदित होता है। सूर्य, चंद्र, शुक्र, मंगल के बाद पृथ्वी पर इसका प्रभाव सबसे अधिक है।

वे महर्षि अंगिरा के पुत्र हैं। उनकी माता का नाम सुनीमा है। इनकी बहन का नाम ‘योग सिद्धा’ है।

अशुभ लक्षण :: जातक के संबंध में व्यर्थ की अफवाहें उड़ाई जाती हैं। ऐसे व्यक्ति के अनावश्यक दुश्मन पैदा हो जाते हैं। उसके साथ कभी भी धोखा हो सकता है। साँप स्वप्न में दिखते हैं, तो यह गुरु के अशुभ प्रभाव की निशानी है। वृहस्पति के प्रतिकूल-अशुभ होने पर सोना खो जाता या चोरी हो जाता है। सिर पर चोटी के स्थान से बाल उड़ने लगते हैं। बिना कारण शिक्षा रुक जाती है। आँखों में तकलीफ होना, मकान और मशीनों की खराबी भी गुरु के खराब होने की निशानी है। साँस या फेफड़े की बीमारी, गले में दर्द आदि। जातक को गले में सोने की माला पहननी चाहिये।

शुभ लक्षण :: जिसका गुरु प्रबल होता है, उसकी आँखों में चमक और चेहरे पर तेज होता है। अपने ज्ञान के बल पर दुनिया को झुकाने की ताकत रखने वाले ऐसे व्यक्ति के प्रशंसक और हितैषी बहुत होते हैं। ऐसे व्यक्ति मिलनसार और ख्‍यातिप्राप्त होते हैं।

गुरु उच्च स्थान पर होना अनिवार्य है, क्योंकि गुरु उच्च का होने पर मान सम्मान प्राप्त होता है, उसकी सोचने और विचारने की क्षमता भी बढ़ जाती है और नीच का होने पर धन या फिर मान सम्मान की हानि होती है।

गुरु को बलिष्ठ व धन के लिए पुखराज व गुरु यन्त्र पहनना चाहिए। देह पर शुद्ध सोने का आभूषण सदैव पहनने से गुरु सही रहता है। यदि पुखराज न मिले, तब हलदी की गाँठ पीले कपडे में बाँधकर सीधे हाथ में बाँध लेना हितकारी होता है।

गुरुवार के दिन आटे के लोयी में चने की दाल, गुड़ एवं पीसी हल्दी डालकर गाय को खिलानी चाहिए।

गेंदा या सुर्यमुखी जैसे पीले फूलों के पौधे घर में लगायें। चमेली के 9 या 12 फूल नदी के बहते हुए पानी में विसर्जित करें।

पीले फूल जैसे पीला गुलाब, कनेर, गेंदा आदि; हर रोज़ नहा धोकर भगवान् विष्णु की मूर्ति पर चढ़ायें।

भगवान् विष्णु का ध्यान पूजन करें तथा पीपल के पेड़ में रविवार को छोड़, रोज जल चढ़ायें। भगवान् विष्णु को नहाने के बाद सिर झुका कर नमस्कार करें।

किसी सुहागिन स्त्री को पीले कपडे दान में दें। वृहस्पति वार को पीली वस्तु का सेवन करें, पीले वस्त्र धारण करें, पीली वस्तुओं का दान करें।

गुरु जनित कष्टों के निवारण के लिए शिव सहस्त्र नाम का जप, रुद्राष्टाध्यायी का पाठ और प्रतिदिन शिवलिंग पर जलाभिषेक करना बहुत ही सफल उपाय है जो समस्त कष्टों को दूर करता है। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ नियमित रूप से करें। गुरु महाविष्णु का रूप हैं, अतः पुरुष सूक्त का जप व होम या सुदर्शन होम करना लाभकारी रहता है। भगवान् दत्तात्रेय के तन्रिक मन्त्र का अनुष्ठान पूजन भी उचित फल देता है। भगवान् दत्तात्रेय का नित्य पूजन करें और उनका आशीर्वाद लें। ग्रन्थ गुरुलिलाम्रित को पढना व सुनना चाहिये, इससे गुरु ग्रह शांत होते हैं। अरिष्ट ग्रहों से पीड़ित गुरु के कर्ण संतान कष्ट या परेशानियों को दूर करने के लिए शतचंडी या हरिवंश पुराण का पाठ या सन्तान गोपाल मन्त्र का अनुष्ठान करने से समस्याओं व कष्टों से मुक्ति मिलती है। गरुड़ पुराण का पाठ करना बहुत ही लाभदायक रहता है। हर माह की पूर्णमासी पर सत्य नारायण कथा का पठन श्रवण करे या गुरुवार व एकादशी के व्रत धारण करें।

धनु और मीन राशि के स्वामी गुरु के सूर्य, मंगल, चंद्र मित्र ग्रह हैं, शुक्र और बुध शत्रु ग्रह और शनि और राहु सम ग्रह हैं। वृहस्पति देवताओं के गुरु हैं।

जब गुरु व शनि कुंडली में एक साथ विराजमान हों तब उत्पन्न कष्टों को दूर करने के लिए 40 दिनों तक वट वृक्ष की 108 परिक्रमा करने से लाभ मिलता है और कष्टों का निवारण होता है।

गुरु के दुष्प्रभाव निवारण के लिए किए जा रहे उपाय हेतु गुरुवार का दिन, गुरु के नक्षत्र (पुनर्वसु, विशाखा, पूर्व-भाद्रपद) तथा गुरु की होरा में अधिक शुभ होते हैं।

यदि वृहस्पति जातक की उच्च राशि के अलावा 2, 5, 9, 12 स्थान में हो तो शुभ फल देने वाला होता है। गुरु के ‍शुभ होने की निशानी यह भी है कि व्यक्ति कभी झूठ नहीं बोलता। उनकी सच्चाई के लिए वह प्रसिद्ध होता है।

इसके अलावा 2, 5, 9, 12वें भाव में वृहस्पति के शत्रु ग्रह हो या शत्रु ग्रह उसके साथ हो तो भी वृहस्पति मंदा फल  देने लगता है।

मिथुन या कन्या लगन में गुरु के 6, 8 या 12 घर के बुरे प्रभाव से बचने के लिए सोने के या पुखराज के बराबर मात्रा के दो टुकड़े लें (स्वापाँच रत्ती) और शादी के समय एक टुकड़ा गुरु, ब्राह्मण या घर में बुजुर्ग को भेंट करें और दूसरा टुकड़ा अपने पास रखें। इस उपाय से जीवन में जब तक वह टुकड़ा जातक के पास होगा गुरु का बुरा प्रभाव कभी भी उसे परेशान नहीं करेगा और वैवाहिक व धन का उतम सुख प्रदान करेगा।

गुरु उच्च का हो तो उसकी वस्तुओं का दान कभी भी न करें। यदि गुरु नीच का हो तो उससे सम्बंधित वस्तुओं का दान कभी नहीं लेना चाहिए।

चाँदी की कटोरी में हल्दी और केसर मिलाकर रख लें और नहा धोकर पूजा करने के बाद इनका तिलक प्रतिदिन लगाने से कष्टों का निवारण होता है और गुरु बलिष्ठ होता है। हर रोज नहाने के बाद सुंडी (नाभि) पर केसर लगाये तो गुरु कष्ट नहीं देता। सफेद चन्दन की लकड़ी को पत्थर पर घिसकर उसमें केसर मिलाकर लेप को माथे पर लगाना चाहिए या टीका लगाना चाहिए।

गुरुवार के दिन 5, 11 या 43 व्रत का संकल्प लेकर, उन्हें विधिवत पूर्ण करें तो गुरु महाराज प्रसन्न होते हैं।

गुरु ग्रह के वैदिक व तांत्रिक मंत्र, कवच, स्त्रोत आदि का विधि पूर्वक जप दशमांश हवन व पूजन लाभदायक रहता है।

ब्राह्मणों का आदर करना, देवताओं का ध्यान करना पीले फलों का दान करना व बरगद और पीपल के पेड़ लगवाने और उनकी देखभाल करने से गुरु ग्रह प्रसन्न होते है

साधु-संतो, ब्राह्मणों व वृद्धजनों की सेवा करनी चाहिए। माता, पिता, दादा, बुजुर्गों और गुरु का आदर करें।महत्त्वपूर्ण अवसरों, कार्यारम्भ करने से पहले इनका चरण स्पर्श कर आशिर्वाद लेना चाहिए।

अपने से बड़ों से आदर से बोलें भले ही वह किसी भी जाति-वर्ग से हो।

एक लोटा पानी में सोने का टुकड़ा डुबाकर रख दें। रात भर ऐसे ही रहने दें। गुरुवार की सुबह, उस पानी को आधा पी लें और बचे पानी को नहाने के पानी में मिलाकर नहायें।

नित्य पीपल में जल चढ़ाएं, सदा सत्य बोलें और अपने आचरण को शुद्ध रखें।

घर में धूप-दीप दें। प्रतिदिन प्रात: और रात्रि को कर्पूर जलायें। तिजोरी या ‍ईशान कोण में हल्दी की गाँठ को किसी सफेद कपड़े में हल्का से बाँधकर रखें।

वृहस्पतिवार के दिन पीले वस्त्र पहननें, पीली वस्तुओं का दान करें, घर पर पीले पकवान बनायें।

वृहस्पतिवार के दिन उपवास रखें। पीले वस्त्र पहनकर, केले के वृक्ष को पीले रंग की वस्तुएं अर्पित करके पूजन करें। उसके उपरांत कथा सुनें अौर आरती करें। देवगुरु की पूजा से व्यक्ति के अंदर आध्यात्मिक भावना पैदा होती है।

विवाह में आ रही रुकावटों को दूर करने के लिए गुरुवार का व्रत अौर देवगुरु वृहस्पति के सामने गाय के घी का दीपक प्रज्वलित करना चाहिए। यदि कुवांरी कन्या शुक्ल पक्ष से प्रत्येक 11 गुरुवार तक पानी में थोड़ी-सी हल्दी मिलाकर स्नान करे तो विवाह शीघ्र होने की संभावना होती है।

विवाहित स्त्रियाँ गुरुवार को हल्दी वाला उबटन शरीर में लगाएँ तो उनके दांपत्य जीवन में प्यार बढ़ता है।

गुरुवार के दिन वृहस्पति देव को पीले पुष्पों का अर्पण करके पीले चावल, पीला चंदन, पीली मिठाई, गुड़, मक्के का आटा, चना दाल आदि का भोग लगाना चाहिये। माथे पर हल्दी का तिलक लगाने के पश्चात हल्दी गाँठ की माला से इस मंत्र के जाप करना शुभ होता है।

“ॐ ऐं क्लीं बृहस्पतये नमः”। 

अनिद्रा से परेशान व्यक्ति 11 वृहस्पतिवार तक केवांच की जड़ का लेप माथे पर लगाएं।

वृहस्पति देव को प्रसन्न करने के लिए गुरुवार के दिन गाय का घी, शहद, हल्दी, पीले कपड़े, किताबें, गरीब कन्याओं को भोजन का दान अौर गुरुओं की सेवा करें।

गुरुवार के दिन केले का दान शुभ होता है।

गुरु के अशुभ प्रभाव को कम करने अौर सभी कष्टों से छुटकारा पाने के लिए गुरुवार के दिन चमेली के फूल, गूलर, दमयंती, मुलहठी और पानी में शहद डालकर स्नान करें।

ऐसे व्यक्ति को मन्दिर में या किसी धर्म स्थल पर निःशुल्क सेवा करनी चाहिए।

किसी भी मन्दिर या इबादत घर के सम्मुख से निकलने पर अपना सिर श्रद्धा से झुकाना चाहिए।

ऐसे व्यक्ति को परस्त्री-परपुरुष से संबंध नहीं रखने चाहिए।

गुरुवार के दिन मन्दिर में केले के पेड़ के सम्मुख गौघृत का दीपक जलाना चाहिए।